Advertisement
सड़क पर लगायी दुकान तो आज से जब्त होगा सामान
रांची : ट्रैफिक पुलिस व रांची नगर निगम ने मंगलवार को संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया़ दिन के 12 से शाम पांच बजे तक यह अभियान चला. इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी दी गयी. अतिकमण कर दुकान लगाने वालों से कहा गया कि वे बुधवार तक अपना ठेला-खोमचा सड़क से हटा लें, […]
रांची : ट्रैफिक पुलिस व रांची नगर निगम ने मंगलवार को संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया़ दिन के 12 से शाम पांच बजे तक यह अभियान चला. इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी दी गयी. अतिकमण कर दुकान लगाने वालों से कहा गया कि वे बुधवार तक अपना ठेला-खोमचा सड़क से हटा लें, वरना सामान जब्त करने के साथ उनसे जुर्माना भी वसूला जायेगा. अभियान के दौरान बंजरग बली मंदिर के बगल वाले स्टैंड में लगे दो होटल व अन्य ठेला-खोमचा वालों को वार्निंग देकर छोड़ दिया गया़ उनसे दुकान हटा लेने को कहा गया. चर्च रोड के बरतन दुकानदारों को भी रोड से अंदर दुकान लगाने की हिदायत दी गयी़ मंगलवार को कचहरी रोड में कई ठेला-खोमचा, कंबल दुकानवालों को भी हटाया गया़ इस दौरान कई कंबल भी जब्त किये गये.
गलत पार्किंग में लगे वाहन जब्त
अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में पुलिस ने पार्किंग में लगे चार व दो पहिया वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने जब्त कर लिया़ चार पहिया वाहन को क्रेन व दो पहिया वाहनों को ट्रैक्टर में लाद कर ट्रैफिक थाना लाया गया़ उन वाहनों से दोगुणा जुर्माना वसूला जायेगा़.
ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 1. 09 लाख रुपये जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान में 1. 09 लाख रुपये जुर्माना वसूला़ बिना हेलमेट के 237, ट्रिपल राइड 46, बिना लाइसेंस के 55, बिना परमिट के 18 व अन्य 81 कुल 465 वाहनों से जुर्माना वसूला गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement