रांची. पिछले सात माह से निगम के ट्रैक्टर मालिकों को बकाये राशि का भुगतान नहीं किये जाने से नाराज होकर सोमवार को निगम के 150 ट्रैक्टर ऑनर हड़ताल पर चले गये. हड़ताल पर ऑनरों के चले जाने से शहर की प्रमुख सड़कों से कूड़े का उठाव नहीं हो सका. इधर ट्रैक्टर ऑनरों के बकाये वेतन […]
रांची. पिछले सात माह से निगम के ट्रैक्टर मालिकों को बकाये राशि का भुगतान नहीं किये जाने से नाराज होकर सोमवार को निगम के 150 ट्रैक्टर ऑनर हड़ताल पर चले गये. हड़ताल पर ऑनरों के चले जाने से शहर की प्रमुख सड़कों से कूड़े का उठाव नहीं हो सका.
इधर ट्रैक्टर ऑनरों के बकाये वेतन भुगतान को लेकर झारखंड जन शक्ति मजदूर यूनियन के बैनर तले सभी ट्रैक्टर ऑनरों ने रांची नगर निगम के समक्ष जमकर नारेबाजी की. यहां यूनियन के अध्यक्ष उदय शंकर ओझा ने कहा कि एक और पूरे देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं सफाई के इस काम में लगे ट्रैक्टर ऑनरों को पैसा नहीं देना कहां का न्याय है.
प्रदर्शन में राजीव रंजन प्रसाद, राजेश कुमार, रामबाबू साव, शुकु साव, गिरिजा साव, महेश साव, मनोज कुमार, प्रकाश साव, योगेश्वर कुमार, प्रमोद आदि शामिल थे.
नगर आयुक्त ने राशि देने की घोषणा की : वाहन मालिकों द्वारा हड़ताल पर चले जाने से नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता की. वार्ता में नगर आयुक्त ने कहा कि सात माह से राशि नहीं मिली है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने तत्काल आदेश दिया कि वे आज ही एक माह का किराया सभी वाहनों को दे रहे हैं. साथ ही आनेवाले 15 दिनों के अंदर बाकी के छह माह की राशि भी सभी ट्रैक्टर ऑनरों को दे दी जायेगी. नगर आयुक्त के इस आश्वासन के बाद ट्रैक्टर ऑनरों ने हड़ताल से वापस आने की घोषणा की.