भारतीय स्टेट बैंक की ओर से अपने सहयोगी बैंकों के कर्मियों की सेवा शर्तों में दखलअंदाजी का कर्मी विरोध कर रहे हैं. सेवा शर्त में बदलाव का विरोध कर रहे हैं. श्री सिंह का कहना है कि बैक कर्मियों की सेवा शर्त भारतीय बैंक संगठन व संघ द्वारा समझौते के माध्यम से तय होती है अौर इसके बदलाव की एसबीआइ प्रबंधन को अधिकार नहीं है.
श्री सिंह ने कहा है कि एसबीआइ को छोड़ बाकी सभी राष्ट्रीयकृत बैंक, एसबीआइ के सहयोगी बैंक के समर्थन में हड़ताल पर रहेंगे. झारखंड के लगभग सात हजार कर्मचारी व अधिकारी आठ को काम नहीं करेंगे़ एसबीआइ को छोड़ उनके सहयोगी बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों के आठ जनवरी को हड़ताल पर चले जाने के कारण बैंकों में तीन दिन कामकाज ठप रहेगा. नौ जनवरी को द्वितीय शनिवार है और 10 जनवरी को रविवार रहने का कारण बैंक में अवकाश रहेगा.