इंटरमीडिएट के मॉक टेस्ट के तहत 19 जनवरी को भौतिकी व एकाउंटेंसी, 20 को रसायन व बिजनेस स्टडी, 21 को गणित व अर्थशास्त्र, 22 को जीव विज्ञान व इतिहास व 23 जनवरी को राजनीतिक विज्ञान व बिजनेस मैथ की परीक्षा होगी़ टेस्ट को लेकर प्रश्न पत्र स्कूल-कॉलेज को परीक्षा से आधा घंटा पूर्व जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in से डाउनलोड करना होगा़ जबकि उत्तरपुस्तिका विद्यार्थी अपने घर से लायेंगे़ प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा़ उल्लेखनीय है कि मैट्रिक व इंटर परीक्षा 2016 अगले माह से शुरू होगी़ झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है़ ऐसे में मॉक टेस्ट के माध्यम से परीक्षार्थी अपनी तैयारी का आकलन कर सकते है़ं
स्कूलों को फाॅर्म जैक कार्यालय रांची, क्षेत्रीय कार्यालय दुमका व पलामू से दिया जायेगा़ स्कूल प्रबंधन भरा हुआ आवेदन दो फरवरी से चार फरवरी तक बिना विलंब शुल्क के जैक कार्यालय में जमा कर सकते हैं. जबकि विलंब शुल्क के साथ 16 व 17 फरवरी को फॉर्म जैक कार्यालय में जमा लिया जायेगा़ परीक्षार्थी को परीक्षा आवेदन शुल्क 60 रुपये, परीक्षा शुल्क 125 रुपये, अंक पत्र शुल्क 75 रुपये, लोकल लेवी 200 रुपये, औपबंधिक प्रमाण पत्र के लिए 75 रुपये, विलंब शुल्क 200 रुपये, व्यवहारिक परीक्षा शुल्क 15 रुपये व विविध शुल्क 25 रुपये देना होगा़ परीक्षा प्रोग्राम फरवरी के अंत तक जारी किया जायेगा़