रांची: सिविल सजर्न डॉ डीके सिंह ने गुरुवार को एपीएचसी नगड़ी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में फैली कु व्यवस्था को देख वे काफी नाराज हुए.
अस्पताल के लैब का दरवाजा टूटा था. पूछे जाने पर अस्पताल में मौजूद टेक्निशियन ने बताया कि दरवाजा टूटे होने के कारण अक्सर लैब का सामान चोरी हो जाता है. डिलिवरी की भी व्यवस्था नहीं है.
ड्रेसिंग रूम की भी स्थिति काफी खराब थी. सिविल सजर्न डॉ सिंह ने रातू प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को 15 दिनों के भीतर व्यवस्था सुधारने व 15 दिनों के भीतर स्वास्थ्य केंद्र में डिलिवरी शुरू कराने का निर्देश दिया. कहा : ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई होगी. चिकित्सकों का वेतन रोक देने की बात भी उन्होंने कही. निरीक्षण के दौरान लिपिक रूमी तब्बसुम भी अनुपस्थित पायी गयीं. सिविल सजर्न ने उनका वेतन काटने का निर्देश दिया.