Advertisement
वित्त पदाधिकारी केके वर्मा को नहीं मिला सेवा विस्तार
रांची विवि सिंडिकेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय रांची : रांची विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी केके वर्मा को सेवा विस्तार नहीं दिया गया. रांची विवि सिंडिकेट ने शनिवार को उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद अागे विस्तार देने पर रोक लगा दी. साथ ही वित्त पदाधिकारी का प्रभार अगले आदेश तक के लिए उपकुलसचिव […]
रांची विवि सिंडिकेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय
रांची : रांची विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी केके वर्मा को सेवा विस्तार नहीं दिया गया. रांची विवि सिंडिकेट ने शनिवार को उनका कार्यकाल समाप्त होने के बाद अागे विस्तार देने पर रोक लगा दी. साथ ही वित्त पदाधिकारी का प्रभार अगले आदेश तक के लिए उपकुलसचिव (वन) डॉ प्रीतम कुमार को दिया गया है. श्री वर्मा का कार्यकाल 31 दिसंबर को ही समाप्त हो गया था. इनकी नियुक्ति झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से चार वर्ष के लिए की गयी थी.
सेवा विस्तार देने या नहीं देने के लिए नियमानुसार सिंडिकेट की स्वीकृति आवश्यक थी. श्री वर्मा के यूनाइटेड बैंक अॉफ इंडिया की नौकरी छोड़ने के बाद जेपीएससी द्वारा इनकी नियुक्ति अनुशंसा विनोबा भावे विवि के लिए की गयी थी, लेकिन उन्होंने अपना स्थानांतरण रांची विवि करा लिया था. सिंडिकेट ने 29वें दीक्षांत समारोह में दिये जानेवाले 37 गोल्ड मेडल व वर्ष 2013 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के 19785 डिग्रियों की स्वीकृति प्रदान कर दी.
रांची विवि का दीक्षांत समारोह अब 20 को
रांची विवि का 29वां दीक्षांत समारोह आठ जनवरी को होनेवाला था, लेकिन अब यह 20 जनवरी 2016 को होगा. पूर्व में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के आने की बात थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया. अब इस समारोह के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ही मुख्य अतिथि रहेंगी.
12 प्रयोग प्रदर्शक को वरीय वेतनमान में प्रोन्नति
कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में योग्यताधारी 12 प्रयोग प्रदर्शक के वरीय वेतनमान (प्रवर कोटि) में प्रोन्नति पर मुहर लगा दी गयी. स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के शिक्षक डॉ आनंद मुरारी तिवारी को झारखंड लोक सेवा आयोग की अनुशंसा के आलोक में रीडर के पद पर प्रोन्नति की घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. बैठक में विवि वैधानिक समिति (स्ट्रेट्यूटरी कमेटी) के लिए सिंडिकेट सदस्यों का मनोनयन कर दिया गया.
एसएस मेमोरियल व आरएलएसवाइ कॉलेज की जमीन के अधिग्रहण के लिए सरकार से आग्रह
बैठक में सूरज सिंह मेमोरियल कॉलेज व रामलखन सिंह यादव कॉलेज के जमीन विवाद को समाप्त करने के लिए सिंडिकेट ने राज्य सरकार से आग्रह कर उक्त जमीन का अधिग्रहण कर छात्र हित में विवि को सौंपने का निर्णय लिया.
इसके अलावा सिंडिकेट के पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों सहित एकेडमिक काउंसिल, संबद्धता समिति की बैठक में लिये गये निर्णयों को भी संपुष्ट कर दिया गया. एसएस मेमोरियल कॉलेज के वाणिज्य विभाग के शिक्षक डॉ संजीव कुमार के लियेन की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी. बैठक में डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर, डॉ जेएल उरांव, डॉ सीएम सिंह, डॉ अनिल कुमार महतो, डॉ प्रकाश चंद्र उरांव उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement