25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फन कैसल पार्क, रातू में पर्यटकों ने मचाया धमाल

रांची/रातू : रातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क में नये साल के दूसरे दिन पर्यटकों ने जम कर धमाल मचाया. ‘शनिवार की सुबह से ही पार्क में लोगों का आना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा. लोगों ने जिंगल्स 2016 में शामिल होकर खूब मस्ती की. यहां सैलानियों के लिए कई प्रतियोगिताएं […]

रांची/रातू : रातू स्थित छोटानागपुर फन कैसल पार्क में नये साल के दूसरे दिन पर्यटकों ने जम कर धमाल मचाया. ‘शनिवार की सुबह से ही पार्क में लोगों का आना शुरू हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा. लोगों ने जिंगल्स 2016 में शामिल होकर खूब मस्ती की. यहां सैलानियों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी.
डांस ग्रुप के कलाकारों ने हफ्ते में चार शनिवार होने चाहिए…, ओढ़नी उड़ी उड़ी जाये…गाने पर नृत्य पेश कर पार्क में उपस्थित लोग को झूमने पर मजबूर कर दिया. प्रतियोगिता की शुरुआत बच्चों के डांस से हुई. उसके बाद पार्क में स्टाइलिश गर्ल की खोज की गयी. विजेताओं को पार्क प्रबंधन की ओर से आकर्षक उपहार प्रदान किये गये. पार्क में आये लोगों ने ड्रेगन कोस्टर, स्काई ट्रेन, गो कार्ट, मैजिक टनल, स्ट्राइकिंग कार, कैटरपीलर समेत मोटर व पैडल वोटिंग का जम कर लुफ्त उठाया.
विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत
किडस डांस : प्रिया, यति सिंह, इशान सिंह
फ्रीज डांस : श्रृष्टि
बेस्ट डायलॉग स्पीकर : दीपक सिंह
बैलून फोड़ो : काजल
स्टाइलिश गर्ल : प्रतिमा कुमारी
म्यूजिकल चेयर : प्रीति लाल
कर्तव्य की राह में शहीद होने वाले हमेशा याद किये जाते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें