इटकी : गांवों के विकास की योजनाएं अब गांवों में ही बनेगी़ इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों सहित महिलाओं को सजग रह कर आगे आना होगा़ ये बातें विधायक गंगोत्री कुजूर ने शनिवार को प्रखंड सभागार में आयोजित कार्यशाला में कही़ वे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम व 14वें वित्त आयोग के तहत योजनाओं का चयन किये जाने को लेकर आयोजित इस कार्यशाला के उदघाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं
विधायक कुजूर ने जल संकट पर चिंता व्यक्त की़ इसके निराकरण के लिए जल व जंगल बचाने के अलावा निजी भूमि पर वृक्ष लगाने का आह्वान किया़ कार्यशाला का संचालन बीडीओ नीत निखिल सुरीन ने किया़
मौके पर भाजपा इटकी मंडल अध्यक्ष राजेश्वर महतो, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, पंचायती राज पदाधिकारी विपिन बिहारी सिंह, अरविंद केसरी, कृष्णा तिवारी, सोगन सोरेन, विकल महतो, सुका उरांव, पूनम देवी, सिकंदर महतो व गंगाधर सिंह सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि व स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य मौजूद थीं