25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब घरों में लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर, एप पर मिलेगा बिल

रांची : झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के घरों में अब मीटर बदले जायेंगे. पुराने मीटर हटा कर स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. वहीं बिल के लिए उपभोक्ताओं को इंतजार नहीं करना होगा. हर माह उन्हें बिल की प्रति इ-मेल, एसएमएस या स्पीड पोस्ट से मिल जायेगी. यदि एंड्रायड मोबाइल है, तो एप पर भी बिल की […]

रांची : झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के घरों में अब मीटर बदले जायेंगे. पुराने मीटर हटा कर स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. वहीं बिल के लिए उपभोक्ताओं को इंतजार नहीं करना होगा. हर माह उन्हें बिल की प्रति इ-मेल, एसएमएस या स्पीड पोस्ट से मिल जायेगी. यदि एंड्रायड मोबाइल है, तो एप पर भी बिल की जानकारी मिल जायेगी. उपभोक्ता बिल का भुगतान अॉनलाइन या काउंटर में जाकर कर सकता है. झारखंड बिजली वितरण निगम ने 2.30 लाख मीटर खरीदने के लिए निविदा जारी किया है. मीटर सिंगल फेज से लेकर थ्री फेज तक के लिए होंगे. घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पहले चरण में दो लाख मीटर खरीदे जायेंगे.
क्या है स्मार्ट मीटर
स्मार्ट मीटर पारंपरिक बिजली के मीटर से कुछ अलग है. यह जीपीएस सिस्टम से जुड़ा होता है. इसमें एक चिप लगा होता है. दूसरा चिप मुख्यालय में होता है. दोनों एक रेडियो फ्रिक्वेंसी से जुड़े रहेंगे. मुख्यालय में बैठे अधिकारी यह जान सकते हैं कि कौन उपभोक्ता कितनी बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. यदि मीटर को बाइपास कर बिजली इस्तेमाल करने का प्रयास किया गया, तो भी मुख्यालय में पता चला जायेगा. यानी बिजली की चोरी रोकी जा सकती है. इसमें बिजली की रीडिंग सही आती है.
क्या होगा स्मार्ट मीटर से लाभ
रीडिंग के लिए मीटर रीडर नहीं आयेंगे. मुख्यालय से ही एसएमएस, इ-मेल या स्पीड पोस्ट से बिल भेज दिया जायेगा. एंड्रायड एप से भी इसे जोड़ा जा रहा है. मोबाइल के एप में बिजली बिल और रीडिंग की पूरी जानकारी रहेगी. उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिल की प्रति मिल जायेगी. बिल का भुगतान अॉनलाइन या काउंटर पर किया जा सकेगा. बताया गया कि भारत सरकार द्वारा आरंभ की गयी उदय योजना से झारखंड भी जुड़ जायेगा. इस योजना में स्मार्ट मीटर लगाने की शर्त्त रखी गयी है. अभी वितरण कंपनी का घाटा 39 प्रतिशत तक है. कहा जा रहा है कि स्मार्ट मीटर के इस्तेमाल से घाटा कम होगा. बिजली चोरी पर अंकुश लग सकेगी.
बिजली चोरी रुकेगी
दो साल के अंदर राज्य के सभी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगा दिये जायेंगे. इससे बिजली चोरी रुकेगी. 200 यूनिट से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल करनेवाले उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. इससे रीडिंग व लोड का सही डाटा पता चल सकेगा.
राहुल पुरवार, एमडी झारखंड बिजली वितरण निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें