रांची : यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों से प्रत्येक दिन ट्रैफिक पुलिस जुर्माना वसूलती है, इसके बाद भी लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता नहीं आयी. इस बात का पता इसी से चलता है कि वर्ष 2015 में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला़ […]
रांची : यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों से प्रत्येक दिन ट्रैफिक पुलिस जुर्माना वसूलती है, इसके बाद भी लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता नहीं आयी. इस बात का पता इसी से चलता है कि वर्ष 2015 में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला़ यह जुर्माना 56,328 वाहनाें से वसूले गये.
बिना हेलमेट व गलत तरीके से वाहन चलाने के प्रयास में अब तक कई लोगों की जानें जा चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी फिर भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है़ं ट्रैफिक पुलिस के अनुसार आखिर हमें डंडा लेकर लोगों को ट्रैफिक के नियमों को समझाने की आवश्यकता ही क्याें पड़ती है, हेलमेट नहीं पहनने पर यदि दुर्घटना होती है, तो क्या पुलिस वाले की जान नहीं जाती है़ कई बार देखा गया है कि बाइक चलाने वाले लोग हेलमेट हैंडल या हाथ में लटका कर चलते है़ं .
चौक चाैराहे से पहले जहां ट्रैफिक पुलिस खड़ी रहती है, वहां से थोड़ी दूर पहले रोक हेलमेट पहन लेते हैं, ताकि पुलिस से बच सके़ ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि इस प्रकार वे अपने व अपने परिवार को धोखा दे रहे है़ं ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो बताते हैं कि विदेशों में लाइसेंस देने के पहले लोगों को ट्रैफिक की जानकारी के लिए कम-से-कम दो साल तक ट्रेनिंग दी जाती है. उसके बाद लाइसेंस निर्गत होता है़ इतना ही नहीं बिना वजह हॉर्न बजाने वाले पर भी जुर्माना लगता है. अपने देश में भी इस प्रकार का नियम लागू किया जाना चाहिए़
वर्ष 2015 में वसूला गया जुर्माना
माह वाहन जुर्माना (रु)
जनवरी 1688 4,34,440
फरवरी 2867 7, 58,480
मार्च 2663 7,97,610
अप्रैल 7118 19,14,570
मई 5947 16,72,980
जून 5712 13,92,980
जुलाई 8345 22,73,530
अगस्त 8370 21,93,480
सितंबर 4030 11,63,660
अक्तूबर 3186 8,08,090
नवंबर 2559 6,75,270
दिसंबर 5068 10,90,630
कुल 56,328 1,46,75,720