Advertisement
100 करोड़ की मदद देगा कोल इंडिया
आयोजन. वनवासी क्रीड़ा महोत्सव संपन्न, केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा रांची : केंद्रीय कोयला एवं ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सीसीएल ने होटवार स्थित मेगा स्पोर्टस कांप्लेक्स के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है. 40 करोड़ की लागत से स्टेडियमों की मरम्मत हो रही है. राज्य सरकार की ओर से स्पोटर्स यूनिवर्सिटी की […]
आयोजन. वनवासी क्रीड़ा महोत्सव संपन्न, केंद्रीय कोयला मंत्री ने कहा
रांची : केंद्रीय कोयला एवं ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सीसीएल ने होटवार स्थित मेगा स्पोर्टस कांप्लेक्स के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है. 40 करोड़ की लागत से स्टेडियमों की मरम्मत हो रही है. राज्य सरकार की ओर से स्पोटर्स यूनिवर्सिटी की शुरुआत इसी कैंपस में होगी. इसमें कोल इंडिया कंपनियों की ओर से 100 करोड़ रुपये की मदद की जायेगी.
यूनिवर्सिटी में 1400 बच्चों के प्रशिक्षण रहने, खाने-पीने के साथ पढ़ने की व्यवस्था की जायेगी. इसमें झारखंड के 700 बच्चे रहेंगे. इन बच्चों का खर्च का सरकार और सीसीएल मिल कर वहन करेगी.
साथ ही बच्चों को प्रतिमाह 1000 रुपये स्टाइपेंड (छात्रवृति) भी दिये जायेंगे. श्री गोयल गुरुवार को होटवार स्थित खेलगांव में सप्तम राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे. बतौर मुख्य अतिथि श्री गोयल ने कहा कि कोल इंडिया प्रतिभाओं का चयन कर 15 अलग-अलग खेलों में प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था करेगा. उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. कई जनजातीय खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है. देश की जनता ने लिंबा राम, कविता राउत जैसे खिलाड़ियों का लोहा माना है.
मुझे पूरा विश्वास है कि जनजातीय खिलाड़ी ओलिंपिक में देश को पदक दिलायेंगे. इससे पहले श्री गोयल समेत अन्य अथितियों ने वनवासी कल्याण केंद्र के वेबसाइट का उद्घाटन किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद कड़िया मुंडा, विधायक गंगोत्री कुजूर, रामकुमार पाहन, सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, डॉ एचपी नारायण, डॉ यदुनाथ पांडेय, सज्जन सर्राफ आदि मौजूद थे.
जनजातीय समाज में प्रतिभा की कमी नहीं : डॉ कृष्ण गोपाल : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल ने कहा कि जनजातीय समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इनमें क्षमता और सामर्थ्य है. अगर इन्हें खेल कूद की आधारभूत संरचना के साथ उचित प्रशिक्षण और मार्ग दर्शन मिले, तो बहुत कुछ करेंगे.
संघर्ष ही जीवन है, घबरायें नहीं : कड़िया मुंडा : सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि संघर्ष ही जीवन है. हर क्षेत्र में संघर्ष को लेकर हमें तैयार रहना चाहिए. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. खेल में पीछे रहनेवाले अच्छा प्रदर्शन करने का संकल्प लें. ऐसा कर वे सफलता अर्जित कर सकते हैं. हमें निरंतर खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए.
देश को मेडल दिलायेंगे खिलाड़ी: अमर बाउरी : खेल मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र नेे कई खिलाड़ी देश काे दिये हैं. भविष्य में भी खिलाड़ी देते रहेंगे. उन्होंने कहा कि भविष्य में झारखंड के खिलाड़ी देश को मेडल दिलायेंगे, ऐसा प्रयास रहेगा.
प्रतिस्पर्धा की भावना जगानी होगी : जगदेव
अखिल भारतीय वनवासी कल्याण केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदेव राम उरांव ने कहा कि जनजातीय समाज में प्रतिभाएं हैं, पर उनमें प्रतिस्पर्धा नहीं है. उनमें प्रतिस्पर्धा के भाव को जगाना होगा. स्पोर्टस मैनशिप लाना होगा. इस समाज ने कई ऐसे खिलाड़ी दिये हैं, जो आज अपने राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं.
मेहनत करें औरआगे बढ़ें : डॉ दिनेश उरांव
विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव ने कहा कि यह क्रीड़ा महोत्सव जनजातीय क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. प्रतियोगिता में कभी हार-जीत नहीं होती. खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन पर भरोसा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सारे खिलाड़ी सामूहिक तौर पर विजयी हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement