19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलाकर्मियों ने तोड़ा भ्रम

श्रमिकों को किया सम्मानित, बोले केंद्रीय मंत्री रांची : केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा है कि सीसीएल ने उत्पादन के क्षेत्र में अच्छा काम कर उद्यमियों का भ्रम तोड़ दिया है. इसमें कोयलाकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है. पिछले साल कंपनी ने एेतेहासिक उत्पादन किया था. इस बार भी उसी रास्ते […]

श्रमिकों को किया सम्मानित, बोले केंद्रीय मंत्री
रांची : केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल ने कहा है कि सीसीएल ने उत्पादन के क्षेत्र में अच्छा काम कर उद्यमियों का भ्रम तोड़ दिया है. इसमें कोयलाकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है. पिछले साल कंपनी ने एेतेहासिक उत्पादन किया था. इस बार भी उसी रास्ते पर है. यह विश्व के लिए मॉडल बन सकता है.
यह उपलब्धि बताती है कि हम जब परिवार के रूप में काम करते हैं, तो कैसे आगे बढ़ते हैं. मंत्री गुरुवार को सीसीएल के विचार मंच में श्रमिक सम्मान समारोह में बोल रहे थे. इस मौके पर उन्होंने बेहतर काम करनेवाले 17 कर्मियों को सम्मानित भी किया. शेष कर्मियों को सीसीएल के निदेशकों ने सम्मानित किया. सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने कहा कि जिस कंपनी को पहले बदनाम किया जाता था, वह आज उदाहरण बन गया है. कर्मी आज कंपनी का नाम रोशन कर रहे हैं.
पार्क का शिलान्यास
सीसीएल मुख्य द्वार के दाहिनी ओर खाली स्थान में पार्क का निर्माण करेगा. इसका शिलान्यास कोयला राज्य मंत्री ने किया.
पार्क में फाउंटेन व पाथ वे भी होगा. इस मौके पर कंपनी के सीएमडी गोपाल सिंह, निदेशक कार्मिक आरएस महापात्र, निदेशक तकनीकी पीके तिवारी, निदेशक वित्त एस घोष, निदेशक तकनीकी सुबीर दास, सीवीओ अरबिंद प्रसाद आदि मौजूद थे. मंत्री ने सीएमपीडीआइ के कार्यों की समीक्षा की. कंपनी को नये-नये आयाम पर विचार करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें