Advertisement
दुकान के कर्मचारी से 4.80 लाख की लूट
रांची : अपर बाजार स्थित छाबड़ा ट्रेडर्स के कर्मचारी सुभाष जैन को जख्मी कर उनकी स्कूटी की डिक्की से 4.80 लाख रुपये की लूट कर बुधवार की रात तीन अपराधी फरार हो गये. घायल सुभाष जैन को सेवा सदन में भरती कराया गया है, उनके सिर में चोट लगी है़ इस संबंध में कोतवाली थाने […]
रांची : अपर बाजार स्थित छाबड़ा ट्रेडर्स के कर्मचारी सुभाष जैन को जख्मी कर उनकी स्कूटी की डिक्की से 4.80 लाख रुपये की लूट कर बुधवार की रात तीन अपराधी फरार हो गये. घायल सुभाष जैन को सेवा सदन में भरती कराया गया है, उनके सिर में चोट लगी है़ इस संबंध में कोतवाली थाने में सुभाष जैन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद छाबड़ा ट्रेडर्स के संचालक महेंद्र कुमार जैन भी थाना पहुंचे़
गौरतलब है कि 30 दिसंबर की रात होटल लीलेक के समीप एक लावारिस स्कूटी कोतवाली पुलिस ने बरामद की थी. उसमें आपत्तिजनक सामान होने की बात पर डॉग स्क्वायड से जांच भी करायी गयी थी. इधर, 31 दिसंबर को सुभाष जैन ने जब पुलिस को सूचना दी, तब मामला साफ हुआ.
कर्मचारी के अनुसार वह बुधवार की रात करीब 9़ 30 बजे दुकान बंद करने के बाद स्कूटी (जेएच 01-एयू-6414) की डिक्की में दिन भर का सेल (4़ 80 लाख रुपये) रख कर अपर बाजार से निकला था. वह कचहरी रोड स्थित गणगौर के बगलवाली गली में दुकान के संचालक महेंद्र कुमार जैन के यहां जा रहा था.
कर्मचारी गली में घुस ही रहा था कि पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने स्कूटी को धक्का मारा, जिससे वह गिर गये. उसके गिरते ही रॉड नुमा हथियार से अपराधियों ने सिर पर हमला कर घायल कर दिया. इसी दौरान एक अपराधी स्कूटी उठा कर कचहरी की ओर भाग निकला. होटल लीलेक के पास डिक्की को तोड़ अपराधियों ने रुपया निकाला फरार हो गये. उक्त स्कूटी को बाद में पुलिस ने बरामद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement