25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चर्चों में हुई अर्द्ध रात्रि की आराधना, नव वर्ष का स्वागत

मसीहियों ने किया प्रार्थना से नववर्ष का स्वागत गिरजाघराें में उमड़ी भीड़ रांची : मसीहियों ने गिरजाघरों में अर्द्धरात्रि की प्रार्थना में शामिल होकर नये वर्ष का स्वागत किया व पिछले वर्ष की कृपाओं के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया़ प्रार्थना समाप्त होते ही सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी़ बच्चे और […]

मसीहियों ने किया प्रार्थना से नववर्ष का स्वागत गिरजाघराें में उमड़ी भीड़
रांची : मसीहियों ने गिरजाघरों में अर्द्धरात्रि की प्रार्थना में शामिल होकर नये वर्ष का स्वागत किया व पिछले वर्ष की कृपाओं के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया़ प्रार्थना समाप्त होते ही सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी़ बच्चे और युवाओं ने फुलझड़ियां-पटाखों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया़
संत पॉल कैथेड्रल, बहूबाजार में अर्द्धरात्रि प्रभुभोज आराधना में रेव्ह अरुण बरवा ने कहा कि नये साल में नये अंदाज में जीने का प्रयास करे़. हर व्यक्ति और परिस्थिति में अच्छाई ढूंढे़. समझदारी से लक्ष्य तय करे़. खुद को रचनात्मक कार्यों में लगायें और खुद व दूसरों को माफ करना सीखे़.
ये बातें नये साल में जीवन को उपलब्धियों, विजय, आनंद और आशिषों का वर्ष बनायेंगी़उन्होंने मसीही विश्वासियों से कहा कि नये साल में शांति स्थापित करने व शांति बनाये रखने का प्रयास करें और शांतिदाता के द्वितीय आगमन की धीरज से प्रतीक्षा करे़ं बाइबल हमारे जीवन से प्रेम व क्षमा की अपेक्षा करता है़ क्षमा प्राप्ति के लिए नम्रता, दीनता और पश्चातापी हृदय की जरूरत है़ एक जनवरी को सुबह 6़ 15 बजे बिशप बीबी बास्के और 10.45 बजे बिशप जेडजे तेरोम अनुष्ठान संपन्न करायेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें