खूंटी: गोप लाइन होटल के मालिक आदित्य गोप की मौत के मामले की जांच कर रही आइजी मानवाधिकार तदाशा मिश्र बुधवार को खूंटी पहुंचीं. आइजी ने स्व आदित्य गोप की पत्नी संपत्ति देवी का बयान दर्ज किया. वहीं आरोपी पुलिस पदाधिकारियों का भी बयान दर्ज किया. राज्य मानवाधिकार आयोग के आदेश पर आइजी मामले की जांच कर रही हैं.
जानकारी के मुताबिक संपति देवी ने आयोग से शिकायत की थी कि गत 29 अगस्त को पुलिस उनके होटल पर आयी थी. पुलिस ने पानी मांगा. जब उन्होंने पानी दिया, तो एक पुलिस पदाधिकारी ने होटल में काम करनेवाली एक 18 वर्षीय युवती को पानी लाने को कहा. जब इसका विरोध संपत्ति देवी ने किया, तो पुलिस ने उसके साथ मारपीट की. गाली-गलौज की और धमकी दी और युवती को अपने साथ लेकर चली गयी.
इसी सदमे के कारण उसके पति आदित्य गोप जो पहले से बीमार थे, उनकी मौत हो गयी. जांच के दौरान आइजी ने सदर अस्पताल से संपत्ति देवी की इंज्यूरी रिपोर्ट भी ली. आइजी गोप लाइन होटल भी गयीं और वहां के कुछ लोगों का बयान दर्ज किया. इसके बाद आइजी ने सर्किट हाउस में मामले के आरोपी महिला थाना प्रभारी एमेल्टिना एक्का, दारोगा प्रदीप कुमार का भी बयान दर्ज किया. आइजी के साथ खूंटी के एसपी अनीश गुप्ता, एसडीपीओ अश्विनी कुमार सिन्हा व अनुदीप सिंह भी थे.