25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि मंत्री ने की सुखाड़ राहत की समीक्षा, कहा 15 दिन में करें बीमा राशि का भुगतान

रांची : कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने सहकारिता विभाग को आदेश दिया है कि 15 दिनों के अंदर किसानों को बीमा राशि का भुगतान कर दें. सरकार ने सूखा के मद्देनजर किसानों की बीमा राशि वापस करने की घोषणा की है. किसानों को करीब 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा. बुधवार को कृषि […]

रांची : कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने सहकारिता विभाग को आदेश दिया है कि 15 दिनों के अंदर किसानों को बीमा राशि का भुगतान कर दें. सरकार ने सूखा के मद्देनजर किसानों की बीमा राशि वापस करने की घोषणा की है. किसानों को करीब 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा.

बुधवार को कृषि मंत्री ने नेपाल हाउस स्थित कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की. अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को सूखा के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा राहत देने का प्रयास किया जाये. विकास कार्यों के संचालन में हो रही देरी की जानकारी भी ली. रबी में किसानों के बीच ज्यादा से ज्यादा बीज वितरण करने का निर्देश दिया. चेक निर्माण में तेजी लाने को कहा. 2011-12 से अब तक फसल बीमा राशि का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द किसानों के खाते में 19 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाये.
40 हजार क्विंटल धान बांटे गये
बैठक में जानकारी दी गयी कि करीब 40 हजार क्विंटल रबी के बीज अब तक बांटे जा चुके हैं. अधिकारियों से कहा कि बीज वितरण की मॉनिटरिंग करें. मंत्री को बताया गया कि सोलर सिस्टम सहित लगायी जानेवाले डीप बोरिंग का 80 फीसदी लक्ष्य पूरा हो गया है. शेष 20 फीसदी 15 दिनों के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. जल निधि स्कीम के तहत बनाये जाने वाले 167 डीप बोरिंग का काम भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. एक-दो जिलों को छोड़ कर करीब-करीब सभी जिलों में चेक डैम का काम चालू हो गया है. जहां चालू नहीं हो पाया है, सचिव को वहां से उपायुक्तों से बात करने को कहा. बैठक में विभागीय सचिव और सभी विभागों के निदेशक भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें