28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ ने मनाया शहादत दिवस

रांची : पीएलएफअाइ ने झारखंड-ओड़िसा की सीमा पर 13वां शहादत दिवस मनाया़ इसमें 200 की संख्या में पीएलएफअाइ के सदस्य व कमांडर शामिल थे़ इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए़ शहादत दिवस के दौरान दस्ता के सदस्यों ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मजदूराें का शोषण कर रही है़. सरकार […]

रांची : पीएलएफअाइ ने झारखंड-ओड़िसा की सीमा पर 13वां शहादत दिवस मनाया़ इसमें 200 की संख्या में पीएलएफअाइ के सदस्य व कमांडर शामिल थे़ इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी शामिल हुए़ शहादत दिवस के दौरान दस्ता के सदस्यों ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मजदूराें का शोषण कर रही है़.

सरकार संसद में भूमि अधिग्रहण बिल पास करा कर आदिवासी-मूलवासी, गरीब जनता की भूमि कौड़ी के भाव हड़पने की योजना बना रही है़ झारखंड में जितने भी जंगल हैं, उसमें नक्सली के नाम पर सीआरपीएफ कैंप बना दिया गया है.


सरकार जंगल में जितनी भी खनिज संपदा है, उसे अपने कब्जे में कर मनमाने ढंग से देशी व विदेशी साम्राज्यवादियों के हाथों में देना चाहती है़ जब यहां की जनता, दबे-कुचले लोग अपना हक मांगते हैं, तो उन्हें उग्रवादी-नक्सली बता कर या तो इनकाउंटर कर दिया जाता है या जेल की काल कोठरी में डाल दिया जाता है़ झारखंड के किसान सुखाड़ से परेशान होकर आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहे है़ं मनरेगा, नरेगा में काम करने के बाद भी मजदूरों को अपनी मेहनत के पैसे के लिए बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें