24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैक: लगा सीसीटीवी, अध्यक्ष खुद करते हैं निगरानी, जैककर्मी पर आधे घंटा में की गयी कार्रवाई

रांची: झारखंड एकेडिमक काउंसिल के कर्मियों के कामों पर जैक अध्यक्ष खुद नजर रख रहे हैं. इसके लिए उन्होंने झारखंड एकेडमिक काउंसिल में सीसीटीवी लगवाया है़ जो सीसीटीवी पहले से लगा था वह काम नहीं कर रहा था, उसे चालू करवाया गया. जैक अध्यक्ष अपने कार्यालय से इसकी निगरानी करते है़ं प्रथम चरण में परीक्षा […]

रांची: झारखंड एकेडिमक काउंसिल के कर्मियों के कामों पर जैक अध्यक्ष खुद नजर रख रहे हैं. इसके लिए उन्होंने झारखंड एकेडमिक काउंसिल में सीसीटीवी लगवाया है़ जो सीसीटीवी पहले से लगा था वह काम नहीं कर रहा था, उसे चालू करवाया गया. जैक अध्यक्ष अपने कार्यालय से इसकी निगरानी करते है़ं प्रथम चरण में परीक्षा विभाग से जुड़े सभी काउंटर पर सीसीटीवी लगाया गया है़ भ्रष्टाचार की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है़.

परीक्षा विभाग में मैट्रिक के चाईबासा जिला का आवेदन जमा लेनेवाले कर्मी के खिलाफ अध्यक्ष को शिकायत मिली़ कर्मचारी पर काम के लिए वेवजह परेशान करने का आरोप लगा़ उस पर लगे आरोप प्रथम दृष्टया सही पाया गया़ जैक अध्यक्ष को उक्त कर्मी के खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी़.

अध्यक्ष ने तत्काल इस पर कार्रवराई की़ शिकायत मिलने के आधा घंटा के अंदर कर्मचारी पर कार्रवाई कर दी गयी़ उसके स्थानांतरण की प्रक्रिया तुरंत शुरू की गयी़ कर्मचारी का परीक्षा विभाग से जन सूचना विभाग में स्थानांतरण कर दिया गया़ इसके अलावा झारखंड एकेडिमक काउंसिल में परीक्षा विभाग में वर्षों से जमे कर्मचारियों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है़ इसमें वैसे कर्मी शामिल हैं, जिनके जिम्मे महत्वपूर्ण जिला का काम था़ जैक में पंजीयन फॉर्म जमा करने, परीक्षा फार्म जमा करने, नाम में सुधार, पंजीयन रसीद में सुधार, माइग्रेशन निकालने के लिए विद्यार्थी व शिक्षकों को कर्मियों द्वारा परेशान की बात सामने आते रहती है़ .

सभी विभागों में लगेगा सीसीटीवी : झारखंड एकेडमिक काउसंसिल के सभी विभागाें में सीसीटीवी लगाया जायेगा़ जैक में पूर्व में भी सीसीटीवी लगाया गया था़, पर अधिकांश काम नहीं करता था़ अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बंद पड़े सभी सीसीटीवी कैमरा को चालू करने का निर्देश दिया है़ इसके अलावा वैसे विभाग, जहां सीसीटीवी नहीं है, उनमें भी सीसीटीवी लगाने के लिए कहा गया है, जिससे कि वे कर्मचारियों के काम पर नजर रख सके़ं.
अध्यक्ष से करें शिकायत
झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा है कि जैक में किसी काम के लिए अगर किसी भी व्यक्ति को परेशान किया जाता है, तो वे इसकी शिकायत उनसे करें. अध्यक्ष ने कहा कि दूरभाष पर भी इसकी शिकायत की जा सकती है़ शिकायत सही पाये जाने पर दोषी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़
साइंस के मूल्यांकन पर दिया जायेगा विशेष ध्यान
जैक अध्यक्ष ने बताया कि इंटरमीडिएट साइंस के मूल्यांकन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा़ उन्होंने कहा कि इंटर साइंस का मूल्यांकन उन्हीं केंद्राें पर कराया जायेगा, जो पूर्णत: सीसीटीवी कैमरा की नगरानी में हो़ मूल्यांकन को लेकर परीक्षकों की चयन प्रक्रिया में विशेष सतर्कता बरती जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें