रांची : झारखंड में स्थानीयता नीति की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी मूलवासी संगठनों ने 29 दिसंबर को झारखंड बंद बुलाया है़ इसे लेकर आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच, आदिवासी जन परिषद, कुरमी विकास मोर्चा, केंद्रीय सरना समिति, आदिवासी सरना महासभा समेत विभिन्न संगठनाें ने सोमवार की शाम काे जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अलबर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला़
सीएम रघुवर दास का पुतला फूंका और बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया़ इस बंद को झामुमो ने भी अपना नैतिक समर्थन दिया है़ झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने सोमवार को इसकी घोषणा की.
दूसरे राज्यों के लोग हथिया रहे नौकरियां
अलबर्ट एक्का चौक पर सभा को संबोधित करते हुए संयोजक राजू महताे ने कहा कि राज्य की आदिवासी मूलवासी जनता को उनके संवैधानिक अधिकारों से अब वंचित नहीं किया जा सकता़ यहां के आदिवासी- मूलवासी अपने बच्चों को कठिनाइयों का सामना करते हुए पढ़ाते हैं, पर उनके बच्चों को नौकरी नहीं मिलती़ स्थानीयता नीति नहीं होने के कारण दूसरे राज्य के युवा नौकरियां हथिया लेते है़ं अन्य राज्य में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी की नौकरियां स्थानीय निवासियों के लिए सुरक्षित है़ं आंध्र प्रदेश में द्वितीय श्रेणी की नौकरियां भी स्थानीयों के लिए आरक्षित है़ं आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि आदिवासी मूलवासी जनता अब एक बड़े उलगुलान के लिए तैयार है़ कुरमी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल आेहदार ने कहा कि राज्य का गठन लंबे संघर्ष के बाद हुआ है,जिसमें यहां के लोगों की खुशहाली का सपना था़ झारखंड के शहीदों की कुर्बानियां व्यर्थ नहीं जाने देंगे़
केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा कि अब आदिवासियों और मूलवासियों को नहीं ठगा जा सकता़ लोग सड़क पर उतर चुके हैं. अपना हक पा कर ही दम लेंगे़
इस मौके पर ओम प्रकाश महतो, अनीता गाड़ी, रामपदो महतो, रवि पीटर, आजम अहमद समेत अन्य मौजूद थे़
आवश्यक सेवा बंद से मुक्त
आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त रहेंगी़ स्वास्थ्य सेवाएं, वैवाहिक कार्यक्रम, प्रेस-मीडिया को बंद से मुक्त रखा गया है़ शिक्षण संस्थानों व परिवहन संचालकों से अपील है कि वे बंद को समर्थन दे़ं
बंद रहेंगे कई स्कूल
रांची. स्थानीयता नीति की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी व मूलवासी संगठनों ने मंगलवार को झारखंड बंद का आह्वान किया है. इसको देखते हुए राजधानी के कई स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि अधिकांश स्कूलों में विंटर वेकेशन को लेकर पहले से ही छुट्टी है. गुरुनानक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी व लोयला काॅन्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव होने के कारण स्कूल खुला रहेगा.
स्कूल जो बंद रहेंगे
डीपीएस
टेंडर हर्ट
सरला-बिरला
डीएवी हेहल
डीएवी बरियातू
डीएवी कपिलदेव
डीएवी गांधीनगर
डीएवी पुंदाग
डीएवी नीरजा सहाय
डीएवी इंटरनेशनल
लेडी केसी रॉय मेमोरियल
ब्रिजफोर्ड स्कूल, तुपुदाना
हेलो किड्स, कांके
ब्लूमिंग बड्स स्कूल
बंद को लेकर पुलिस अलर्ट
बंद को देखते हुए राज्य भर में अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यालय ने पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि चौक-चौराहों पर सुरक्षा के इंतजाम किये जायें. वहीं दंडाधिकारी के साथ फोर्स की तैनाती की जाये. साथ ही नेशनल हाइवे और स्टेट हाइवे पर गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है, ताकि बंद समर्थकों द्वारा किये जाने वाले सड़क जाम से लोगों को परेशानी न हो.
फुटपाथ दुकानदारों का भी समर्थन
बंद का झारखंड शिक्षित बेरोजगार फुटपाथ दुकानदार महासंघ ने समर्थन किया है. संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर व सचिव इश्तेयाक अहमद ने कहा कि महासंघ राज्य में जल्द स्थानीय नीति लागू करने की मांग करता है. इस दिन शहर के 10 हजार से अधिक फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकानें नहीं लगायेंगे.
मंच ने किया आह्वान : आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच ने आदिवासी मूलवासी विद्यार्थियों से कहा है कि स्थानीयता नीति पर बंद के समर्थन में 29 दिसंबर को एक दिन के लिए ‘पेन डाउन व कॉपी ऑफ’ कर अपने हक की लड़ाई के लिए सामने आये़ं केशव कुमार, पवन कुमार, देवेंद्र नाथ महतो व रूपेश कुमार ने कहा कि एंबुलेंस को छोड़ कर कोई भी गाड़ी नहीं चलने दी जायेगी. पूर्वसंध्या पर मंच के सदस्य मशाल जुलूस में भी शामिल हुए़ इनमें रविंद्र, सोनू, रामदास, लंबोदर व अन्य शामिल थे़