25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार का काम केवल कागजों पर : शिबू

रांची : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि झारखंड की जनता ने इस सरकार को बहुमत दिया है़ इस सरकार को अपना वादा पूरा करना होगा़ एक साल बाद भी यह सरकार केवल कागजों में ही दिखती है़ भाजपा की सरकार गरीब विरोधी काम कर रही है़ सोरेन ने कहा है कि ठेका […]

रांची : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा है कि झारखंड की जनता ने इस सरकार को बहुमत दिया है़ इस सरकार को अपना वादा पूरा करना होगा़ एक साल बाद भी यह सरकार केवल कागजों में ही दिखती है़ भाजपा की सरकार गरीब विरोधी काम कर रही है़ सोरेन ने कहा है कि ठेका मजदूर विधेयक शीतकालीन सत्र में लाकर इस सरकार ने मजदूर विरोधी काम किया है़ इसके विरोध में झामुमो के लोगाें ने राज्यपाल से भी मुलाकात की़ झामुमो इस सरकार को मजदूरों का हक हड़पने नहीं देगी़ यह सरकार झारखंड के मूलवासियों की नहीं है, यह सरकार व्यापारियों के लिए काम कर रही है़ .

झामुमो सुप्रीमो ने कहा है कि जनता की बेरुखी का नतीजा सरकार लोहरदगा में देख चुकी है़ आनेवाले समय में यह पूरे राज्य में दिखेगा़ यह सरकार अफसरों को काम नहीं करने दे रही है़ पूर्व की सरकारों में भी तबादला हुआ है, लेकिन काम करनेवाले अफसरों को तवज्जो दी जाती रही है़ यह सरकार सत्ता के नशे में चूर है़ राज्य के अधिकारी जब जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुन रहे हैं, तो गरीब-गुरबा की बात कैसे सुनेंगे़ सोरेन ने सरकार को सलाह देते हुए कहा है कि वह झामुमो के अध्यक्ष नहीं बल्कि एक अभिभावक के रूप में सुझाव दे रहे हैं कि रघुवर

सरकार राज्य की हर गरीब जनता के हित की बात करे, उसके लिए नीतियां बनाये़ं केवल व्यापारियों के लिए कार्य करना किसी भी सरकार का दायित्व नहीं है़ राज्य की जनता ने आपको अपना प्रतिनिधि बनाया, उनके प्रति दायित्व निभाये़ं सोरेन ने कहा है कि पिछले दिनों रघुवर सरकार के एक साल पूरे होने को लेकर जो कुछ भी कहा था, मीडिया उसे सही ढंग से नहीं समझ पायी़.
दिशाहीन सरकार, राज्य में लॉ एंड आर्डर नहीं : सुखदेव
वरीय संवाददाता, रांची
कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि रघुवर सरकार केवल प्रचार और तामझाम में लगी है़ यह सरकार दिशाहीन है़ सरकार को किस रास्ते जाना है, किसी को पता नहीं है़ बुनियादी चीजों पर सरकार का ध्यान नहीं है़ राज्य के गरीब, आदिवासी, दलित, पिछड़े सरकार के एजेंडे में नहीं है़ इस सरकार में लॉ एंड आर्डर पर बात करना ही बेमानी है़ यहां लॉ आर्डर नहीं है़ आपराधिक घटनाएं बढ़ी है़ं राज्य की जनता भय में है़ मुख्यमंत्री आवास के पास छिनतई और हत्या हो रही है़ राज्य के वीआइपी इलाके सुरक्षित नहीं हैं, तो गांव-देहात की सुध कौन लेगा़ सरकार सिंगल विंडो सिस्टम की बात कर रही है़ कांग्रेस इसका विरोध करेगी़ श्री भगत ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम के नाम पर भूमि अधिग्रहण कानून, पांचवीं अनुसूची सहित दूसरे कानून तोड़े जायेंगे़ यह सरकार पूंजीपतियों के लिए रास्ते आसान कर रही है़ झारखंड की जमीन लूटने की साजिश चल रही है़ श्री भगत ने कहा कि राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल चल रहा है़ चार-चार महीने में तबादले हो रहे है़ं अफसरों का मनोबल तोड़ा जा रहा है़ भ्रष्ट लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है़ मुख्यमंत्री कहते हैं कि क्षमता के आधार पर ट्रांसफर-पोस्टिंग हो रहा है, लेकिन सच्चाई कुछ और है़ भ्रष्टाचार पर कहीं कोई अंकुश नहीं लगा है़ जमीनी स्तर पर कोई बदलाव नहीं है़ आम लोगों के सामने भ्रष्टाचार बड़ा सवाल है़ मुख्यमंत्री के संज्ञान के बाद भी हालात नहीं बदले. सरकार के क्रियाकलापों से आम लोगों को कोई राहत नहीं है़
कांग्रेस जारी करेगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड
कांग्रेस पार्टी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेगी़ कांग्रेस रघुवर सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर लेखा-जोखा पेश करेगी़ कांग्रेस महासचिव आलोक कुमार दुबे ने कहा कि यह सरकार हर मोरचे पर विफल रही है़ सरकार ने एक वर्ष में क्या किया है, इसे कांग्रेस आम लोगों को बतायेगी़ सूखा की स्थिति हो या फिर लॉ एंड आर्डर का मामला हो, हर स्थिति से निपटने में सरकार विफल रही है़ राज्य के आमलोगों को राहत देने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत राज्य की जनता को जमीनी हकीकत बतायेंगे़
जनता को सरकार दे रही धोखा : बाबूलाल
वरीय संवाददाता, रांची
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रघुवर दास सरकार के एक वर्ष पूरे होने के मौके पर कहा है कि यह सरकार हर मोरचे पर विफल रही है़ इसके मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक अपना एक काम नहीं गिना सकते़ केवल घोषणाओं के बल पर सरकार चल रही है़ जमीनी हकीकत कुछ और है़ बेईमानी से सरकार बनायी गयी थी़ यह सरकार झूठ और फरेब पर खड़ा हुई़ संविधान का मखौल उड़ा कर हमारे दल के छह विधायकों को शामिल कराया़ पैसे और पद का प्रलोभन दिया़ अब जनता को यह सरकार धोखा दे रही है़ श्री मरांडी ने कहा कि जनता ने भाजपा और आजसू को पूर्ण बहुमत दिया, लेकिन इन्हें इसमें संतोष नहीं हुआ़ संविधान की धज्जियां उड़ा कर आंकड़ा बढ़ाने का काम किया़ संविधान की कसम खाने वाली सरकार ही संविधान की हत्या कर रही है़ इस सरकार से कोई उम्मीद बेमानी होगी़ मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य में बेवजह ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होंगे. एक वर्ष में देख लीजिए, कितने ट्रांसफर-पोस्टिंग हुए़ अफसर एक जगह ज्वाइन करने जाता है, तब तक टेलीफोन पर उसका तबादला रुक जाता है़ सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा कर रही है़ सरकार बताये किस विभाग में बिना पैसे का काम होता है़ करप्सन घटने के बजाय बढ़ा है़ यह सरकार एक वर्ष में गरीबों को राशन कार्ड नहीं दे सकी़ हमने राशन की कालाबजारी का प्रमाण दिया़ सरकार ने कार्रवाई नहीं की़ गरीबों का अनाज बिचौलिये खा रहे है़ं विकास योजनाओं में लूट मची है़ श्री मरांडी ने कहा कि इंतेजार अली मामले में इस सरकार के काम करने के तरीके का पोल खुल गया है़ दीपू खान सामने है, लेकिन छोटे लोगों पर कार्रवाई हुई़ राज्य में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है़ पुलिस निरकुंश की तरह काम कर रही है़ श्री मरांडी ने कहा कि इस सरकार के पास कहने और गिनाने के लिए कुछ नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें