25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में एक दिन की छुट्टी में चार दिनों के अवकाश का आनंद

रांची : नये साल में सरकारी कर्मियों को एक दिन की छुट्टी में चार दिनों के अवकाश का आनंद मिलेगा. ऐसा मौका नये साल में 26 जनवरी को आ रहा है. मालूम हो कि अधिकतर केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों में शनिवार व रविवार को अवकाश रहता है. इस बार 26 जनवरी मंगलवार को […]

रांची : नये साल में सरकारी कर्मियों को एक दिन की छुट्टी में चार दिनों के अवकाश का आनंद मिलेगा. ऐसा मौका नये साल में 26 जनवरी को आ रहा है. मालूम हो कि अधिकतर केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों में शनिवार व रविवार को अवकाश रहता है. इस बार 26 जनवरी मंगलवार को है. ऐसे में वे यदि सोमवार को अवकाश लेंगे, तो लगातार चार दिन की छुट्टी मिल जायेगी. मार्च में भी ऐसा मौका आयेगा़ 22 मार्च (मंगलवार) को होलिका दहन है. सोमवार को अवकाश लेने पर लगातार चार दिनों की छुट्टी मिल जायेगी. इसी महीने में बिना अवकाश लिये चार दिनों की लगातार छुट्टी का भी मौका मिलेगा. 24 मार्च (गुरुवार) को होली व 25 मार्च (शुक्रवार) को गुड फ्राइडे है.
वहीं 26 को शनिवार व 27 को रविवार है. इसी तरह का मौका अप्रैल में भी आ रहा है. 14 अप्रैल (गुरुवार) को आंबेडकर जयंती है. शुक्रवार को अवकाश लेने पर एक साथ चार दिनों की छुट्टी हो जायेगी. इसके अलावा उन्हें मार्च में लगातार तीन दिनों की छुट्टी मिलेगी. सात मार्च (सोमवार) को महाशिवरात्रि है. 15 अगस्त सोमवार को है. 13 शनि व 14 रविवार है. 25 अगस्त (गुरुवार) को श्री कृष्ण जन्माष्टमी है. शुक्रवार 26 अगस्त को एक दिन की छुट्टी लेने के बाद 27 व 28 को शनिवार व रविवार है. 14 नवंबर (सोमवार) को गुरुनानक जयंती है. 12 शनि व 13 रविवार है. 30 अक्तूबर मंगलवार को दीपावली है. 29 अक्तूबर (सोमवार) है. ऐसे में एक दिन का अवकाश लेने पर चार दिनों की छुट्टी होगी. वहीं पूरे साल में उनकी सिर्फ तीन छुट्टियां मारी जायेंगी.
दुर्गा पूजा में चार दिनों का लगातार अवकाश
दुर्गा पूजा में चार दिनों का लगातार अवकाश रहेगा. 10 अक्तूबर सोमवार को महानवमी व 11 मंगलवार को विजयादशमी है. इससे पूर्व आठ को शनि व नौ को रविवार है.
एक साथ पांच छुट्टी का आनंद : अप्रैल महीना सरकारी कर्मियों के लिए छुट्टियों का सबसे अच्छा महीना है. इसमें एक दिन के अवकाश लेने से उन्हें लगातार पांच दिनों की छुट्टी का आनंद मिलेगा.अप्रैल में 15 शुक्रवार को रामनवमी है. उसके बाद 16 व 17 शनि व रवि है. इसी तरह मंगलवार 19 को महावीर जयंती है.
चार छुटियां, जो अलग से नहीं मिलेंगी : 21 मई शनिवार बुध पुर्णिमा,दो अक्तूबर गांधी जयंती , छह नवंबर छठ का पहला अर्घ्य व 25 दिसंबर क्रिसमस रविवार है .
सार्वजनिक छुट्टियों की सूची
जनवरी: 26 गणतंत्र दिवस (मंगलवार).
मार्च : सात मार्च महाशिवरात्रि (सोमवार) , 22 मार्च होलिका दहन -24 मार्च (गुरुवार) को होली व 25 मार्च (शुक्रवार) को गुड
फ्राइडे है.
अप्रैल : 14 अप्रैल (गुरुवार) को आंबेडकर जयंती, 15 रामनवमी (शुक्रवार) ,19 महावीर जयंती (मंगलवार).
मई : 21 बुद्ध पुर्णिमा (शनिवार).
अगस्त : 15 अगस्त (सोमवार) , 25 अगस्त (गुरुवार) श्री कृष्ण जन्माष्टमी.
अक्तूबर : दो अक्तूबर गांधी जयंती (रविवार) , 10 महानवमी, (सोमवार), 11 विजयादश़मी (मंगलवार). 30 दीपावली (मंगलवार) है.
नवंबर : छह नवंबर छठ का पहला अर्घ्य व 14 नवंबर गुरुनानक जयंती (सोमवार) .
दिसंबर : 25 दिसंबर क्रिसमस (रविवार) .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें