रांची: बालू ट्रक ऑनर एसोसिएशन व एक्टू की संयुक्त बैठक सोमवार को जयपाल सिंह स्टेडियम में हुई. बैठक में निर्माण मजदूरों की दयनीय स्थिति पर चर्चा हुई. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार के एक गलत निर्णय के कारण राज्य के लाखों लोग भूखे रहने को विवश हो गये हैं.
राज्य सरकार कहती तो है कि वह गरीबों की सरकार है, पर उसके कार्यो से लगता नहीं कि उसे गरीबों से कोई मतलब है.इस दौरान रैली निकाली गयी, जो समाहरणालय भवन तक गयी. यहां एक्टू के नेतृत्व में पांच सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. इस अवसर पर भुवनेश्वर केवट, बालू ट्रक एसोसिएशन के मोइज अख्तर, दिलीप साहू, शौकत अली, पिंकू खां, मुस्ताक खान, भीम साव, रूपेश महतो, सुदामा खलखो, शिवदानी सिंह, सोनी देवी, जॉर्ज तिर्की, विश्वनाथ पंडित, लक्ष्मण साव, प्रताप चौधरी आदि उपस्थित थे.
कोर्ट में बालू पर सुनवाई छह को
हाइकोर्ट में राज्य में बालू की नीलामी को लेकर दायर जनहित याचिका पर छह दिसंबर को सुनवाई होगी. सोमवार को चीफ जस्टिस आर भानुमति व जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की खंडपीठ में प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने शीघ्र सुनवाई करने का आग्रह किया. खंडपीठ ने आग्रह स्वीकार कर लिया. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी दीवान इंद्रनील सिन्हा ने जनहित याचिका दायर कर बालू की नीलामी को चुनौती दी है. पूरे मामले की सीबीआइ से जांच कराने का आग्रह किया है.