रांची : कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार ने सुखदेवनगर पुलिस के साथ छापेमारी कर हरेंद्र सिंह (50 वर्ष) नामक व्यक्ति को 14 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है़ वह किशोरगंज रोड नंबर चार का रहनेवाला है. जब्त गांजा की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गयी है. एएसपी ने बताया कि गांजा के खेप आने की […]
रांची : कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार ने सुखदेवनगर पुलिस के साथ छापेमारी कर हरेंद्र सिंह (50 वर्ष) नामक व्यक्ति को 14 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है़ वह किशोरगंज रोड नंबर चार का रहनेवाला है. जब्त गांजा की कीमत पांच लाख रुपये आंकी गयी है.
एएसपी ने बताया कि गांजा के खेप आने की सूचना पर उन्होंने इसकी जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार को दी़ उनके निर्देश पर टीम का गठन किया गया़ टीम में एएसपी अंशुमन कुमार, सुखदेवनगर थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह, दारोगा दीनानाथ राम अौर सशस्त्र बल शामिल थे़ गुरुवार की रात करीब 10.30 बजे वे लोग रातू रोड से शिवपुरी जाने वाले रास्ते में शिव मंदिर के पास पहुंचे़ वहां हरेंद्र सिंह एक प्लास्टिक और एक छोटा झोला लेकर खड़ा था.
पुलिस के देखते ही वह भागने लगा, लेकिन लंगड़ा होने के कारण वह ज्यादा दूर नहीं भाग सका और पकड़ा गया. पूछताछ में उसने बताया कि गांजा बख्तियारपुर से आया है़ उसे एक व्यक्ति रिसीव करनेवाला था़ इधर पुलिस ने गांजा के सैंपल को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजा है़.
घर से पकड़ा गया था भतीजा: जून 2014 को हरेंद्र सिंह का भतीजा गांजा के साथ पकड़ा गया था़ उसके साथ छत्तीसगढ़ के तीन सप्लायर भी पकड़े गये थे़ वर्तमान में वह जमानत पर है़ एएसपी ने बताया कि वे लोग गांजा बिहार, राउरकेला सहित अन्य स्थानों से लाते है़ं