पुलिस मामले की जांच कर रही है. शिकायत के अनुसार दीपाटोली निवासी अफरोज आलम ने अशोक नगर गेट नंबर दो स्थित ग्रीन विल्स शोरूम से एक ई-रिक्शा एक सितंबर माह में लिया था. इसके एवज में अफरोज को कंपनी को 1. 30 लाख रुपये का भुगतान करना था. उसने गाड़ी किस्त में ली थी. उसने पहले 15 हजार रुपया एडवांस कंपनी के पास जमा किया था. इसके अलावा तीन बार में 21 हजार रुपये जमा कराने के अलावा उसने आठ-आठ हजार रुपये का पांच चेक कंपनी में जमा किया था, जिसमें से दो चेक कंपनी ने वापस कर दिया था.
अफरोज के अनुसार शोरूम में उसे बताया गया था कि रिक्शा बाई-बाई कंपनी की है, लेकिन बाद में पता चला कि ई-रिक्शा दूसरी कंपनी की है. उस रिक्शा का निर्माण लोआडीह स्थित ई-पूरवा उद्योग के संचालक सुबोध बर्मन द्वारा कराया गया है. इसकी जानकारी मिलने पर जब अफरोज आलम ने रिक्शा वापस कर कंपनी से अपना रुपया मांगा, तब तब कंपनी के संदीप कुमार ने दूसरी ई-रिक्शा देने के नाम पर दो हजार एडवांस के रूप में लिया, लेकिन ई-रिक्शा नहीं दी गयी. मामले में पक्ष लेने के लिए मनीष और सुबोध वर्मन से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पायी.