22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला मंच: स्वास्थ्य और परोपकार का दिया गया संदेश

रांची: एक स्वस्थ व्यक्ति ही समाज के काम आ सकता है. धर्म के शिखर की पहली सीढ़ी है शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य. दूसरी सीढ़ी है त्याग और परोपकार. धर्म के इन्हीं दो रूपों को शुक्रवार को झारखंड मिथिला मंच ने अपने कार्यों के माध्यम से अभिव्यक्त किया. मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर […]

रांची: एक स्वस्थ व्यक्ति ही समाज के काम आ सकता है. धर्म के शिखर की पहली सीढ़ी है शारीरिक, मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य. दूसरी सीढ़ी है त्याग और परोपकार. धर्म के इन्हीं दो रूपों को शुक्रवार को झारखंड मिथिला मंच ने अपने कार्यों के माध्यम से अभिव्यक्त किया. मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर योग एवं रक्त दान शिविर का आयोजन विद्यापति दालान हरमू में किया गया. योग शिविर में सुबह आठ बजे से ही समाज के लोग एकत्रित होने लगे.

उन्होंने योग की विभन्न मुद्राओं एवं सुदर्शन क्रिया का अभ्यास किया. इसमें आर्ट ऑफ लिविंग के सुमित एवं हिमांशु जी का योगदान सराहनीय रहा.

दूसरी ओर मंच के द्वारा रिम्स के ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्दान शिविर में भी काफी संख्या में लोग जुटे. 300 से ज्यादा लोगों का ब्लड प्रेशर एवं ब्लड ग्रूप की जांच की गयी. कुल 76 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया. रिम्स के पैथोलॉजी विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ आर के श्रीवास्तव, डॉ कविता व उनकी टीम ने इस शिविर में महती भूमिका निभायी. आगामी तीन जनवरी 2016 को कलैंडर विमोचन एवं नव वर्ष मिलन समारोह के दिन सभी रक्तदाताओं को झारखंड मिथिला मंच, रांची की ओर से सम्मानित किया जायेगा.

कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्य श्री सत्यनारायण सिंह, राजू सिंह, महामंत्री श्री मनोज मिश्रा ने भी उपस्थित होकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की. दोनों कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ एस सी झा, डॉ आनंद शेखर झा, एसआरएल डाइगोस्टिक के पीयूष दास, वीन मेडिक्योर के गगन मिश्रा, अमरनाथ झा, ब्रह्मानंद झा, सतीश झा, बाबू लाल झा, राकेश सिंह, बब्बू सिंह, अनुज श्रीवास्तव, प्रदीप चौधरी, आशु झा, सर्वजीत चौधरी, संजय मिश्र, सुजीत झा, प्रवीण झा, किशोर झा, अरुण झा, काशीकांत झा समेत कई गणमान्य लोगों ने सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें