24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय निर्माण में गड़बड़ी हो तो ऑनलाइन शिकायत करें

रांची: राज्य के ग्रामीण अब पीने के पानी की दिक्कत और शौचालय निर्माण की गड़बड़ी की शिकायत कर पायेंगे. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम और स्वच्छ भारत अभियान के वेब पोर्टल mdws.gov.in में शिकायत करने की सुविधा दी गयी है. पीने के पानी की शिकायत को 24 से 48 घंटे में संबंधित कार्यपालक […]

रांची: राज्य के ग्रामीण अब पीने के पानी की दिक्कत और शौचालय निर्माण की गड़बड़ी की शिकायत कर पायेंगे. केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम और स्वच्छ भारत अभियान के वेब पोर्टल mdws.gov.in में शिकायत करने की सुविधा दी गयी है. पीने के पानी की शिकायत को 24 से 48 घंटे में संबंधित कार्यपालक अभियंता को दुरुस्त करना है. वहीं स्वच्छ भारत अभियान के तहत बन रहे ग्रामीण शौचालयों की शिकायतों को लेकर प्रतिदिन की प्रगति वेब पोर्टल पर सीधे उपलब्ध कराना है. केंद्र सरकार ने ग्रामीणों से टोला और पंचायत स्तर पर पीने के पानी के स्रोतों की जानकारी भी देने का कहा है.
अब तक 110 से अधिक शिकायत दर्ज: झारखंड के विभिन्न टोलों, पंचायतों से 110 से अधिक ऑनलाइन शिकायतें की गयी हैं. इनमें से 49 का ही निबटारा किया गया है.
7738299899 पर भी की जा रही है शिकायत
सरकार की तरफ से मोबाइल नंबर 7738299899 पर भी शिकायत अथवा संदेश देने का आग्रह ग्रामीणों से किया गया है. इसके लिए शिकायतकर्ता को अपना नाम, गांव का नाम व शिकायत एसएमएस के जरिये भेजना होगा. शिकायतों पर कार्रवाई भी सरकार की तरफ से की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें