रांचीः राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) बालेश्वर सिंह ने कुल 31 लोगों की नियम विरुद्ध नियुक्ति की है. यह नियुक्ति गैर सृजित पदों पर बगैर निदेशक पर्षद (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) व अध्यक्ष (विभागीय सचिव) के अनुमोदन के हुई है. पहले 13 सितंबर-13 को कुल 23 लोगों तथा सात नवंबर-13 को कुल आठ लोगों को एमडी ने कार्यालय आदेश के जरिये नियुक्त कर लिया.
ये सभी लेखापाल (एकाउंटेंट) पद पर नियुक्त किये गये हैं. जबकि इस पद पर सीधी नियुक्ति का प्रावधान निगम की नियुक्ति नियमावली में नहीं है. एक तरफ एमडी ने संविदा आधारित यह बहाली कर ली, दूसरी ओर पहले से नियुक्त अनुबंधित कर्मचारियों को आठ माह से वेतन नहीं मिल रहा है.
निवर्तमान विभागीय सचिव अजय कुमार सिंह तक शिकायत पहुंचने व उनके कड़े निर्देश पर बीच में सिर्फ जुलाई माह का वेतन भुगतान हुआ है. मानव संसाधन की कमी के कारण निगम के ही सेवानिवृत्त कर्मियों व बाहरी स्रोत से अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को पूर्व विभागीय सचिव सह प्रबंध निदेशकों राजबाला वर्मा व अजय कुमार सिंह के कार्यकाल में काम पर रखा गया था. विभाग के वरीय अधिकारियों ने ऐसे लोगों के बारे में एमडी को लिखा कि संविदा पर कार्यरत कर्मियों से कार्य लेकर उन्हें वेतन न देना कहीं से उचित प्रतीत नहीं होता है. इससे उनके मनोबल पर भी प्रतिकूल असर होगा. अत: इनका वेतन भुगतान कर दिया जाये, पर एमडी मौन हैं.