14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके से बालू लदे सात वाहन जब्त

कांकेः एसडीओ के आदेश पर दंडाधिकारी सह कांके प्रखंड पंचायत पर्यवेक्षक नंदकिशोर सिंह ने रविवार को कांके पिठोरिया मार्ग पर छापेमारी कर बालू लदे तीन ट्रक व चार ट्रैक्टर को जब्त किया है. सभी ट्रकों व ट्रैक्टरों को पतरातू स्थित दामोदर नदी से बालू लाद कर रांची ले जाने की तैयारी थी. इनमें बगैर नंबर […]

कांकेः एसडीओ के आदेश पर दंडाधिकारी सह कांके प्रखंड पंचायत पर्यवेक्षक नंदकिशोर सिंह ने रविवार को कांके पिठोरिया मार्ग पर छापेमारी कर बालू लदे तीन ट्रक व चार ट्रैक्टर को जब्त किया है.

सभी ट्रकों व ट्रैक्टरों को पतरातू स्थित दामोदर नदी से बालू लाद कर रांची ले जाने की तैयारी थी. इनमें बगैर नंबर के एक नया टरबो ट्रक भी शामिल है. सभी वाहनों को कांके थाना में रखा गया है. दंडाधिकारी एनके सिंह ने बताया कि सभी जब्त बालू लदे वाहनों के बारे में जिला खनन पदाधिकारी को रिपोर्ट दे दी गयी है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सभी वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

एक घंटे तक चली छापेमारी. कांके पिठोरिया मार्ग पर दंडाधिकारी व कांके थाना पुलिस ने लगभग एक घंटे तक छापामारी अभियान चलाया. इसके बाद इस सड़क पर कई बालू लदे ट्रक व ट्रैक्टर आते-जाते देखे गये. वहीं कांके जुमार नदी में कई ट्रैक्टर खड़े पाये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें