रांची: किशोरगंज निवासी मोलीलाल वर्णवाल ने शनिवार को सुखदेवनगर थाना में सुभाष जायसवाल और छोटू उर्फ इरफान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने दोनों पर गोली चलाने का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर सुभाष जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छोटू उर्फ इरफान वहां से भाग निकला.
मोती लाल वर्णवाल ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात वह अपने घर के बाहर खड़े थे. इस दौरान दो युवक उनके घर के बाहर एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे. जब मोतीलाल वर्णवाल ने इसका विरोध किया, तब दोनों ने जान से मारने की धमकी दी. थोड़ी देर बाद दोनों युवक हथियार लेकर वहां पहुंचे और मोती लाल वर्णवाल पर गोली चला दी. वह बाल-बाल बच गये. घटना के बाद आस- पास के लोग एकत्र हो गये. लोगों ने सुभाष को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया.