28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ कसमार का संचालन करेगी बीएसएल

रांची: बोकारो जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) कसमार का संचालन अब बोकारो स्टील लिमिटेड की ओर से किया जायेगा. प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में आइटीआइ के संचालन को लेकर बुधवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग और बीएसएल के बीच द्विपक्षीय समझौता किया गया. मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, श्रम मंत्री राज पालिवार, […]

रांची: बोकारो जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) कसमार का संचालन अब बोकारो स्टील लिमिटेड की ओर से किया जायेगा. प्रोजेक्ट भवन मंत्रालय में आइटीआइ के संचालन को लेकर बुधवार को श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग और बीएसएल के बीच द्विपक्षीय समझौता किया गया.

मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, श्रम मंत्री राज पालिवार, मुख्य सचिव राजीव गौबा, श्रम सचिव एमएस भाटिया और अन्य मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने सेल के अधिकारियों से और आइटीआइ को काॅरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत लेने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री को बताया गया कि 16 कंपनियों ने आइटीआइ के संचालन का प्रस्ताव दिया है.

जल्द ही राज्य सरकार आइटीआइ जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, इचाक, डोमचांच, झिंकपानी और गोला के लिए संबंधित चयनित कंपनियों के साथ समझौता करेगी. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से कहा गया कि जून 2016 से आइटीआइ कसमार में नया सत्र शुरू होगा़ 200 प्रशिक्षणार्थियों का नामांकन विभिन्न ट्रेडों में किया जायेगा. आइटीआइ कसमार में प्रशासनिक भवन, कर्मशाला के साथ-साथ छात्रों का हॉस्टल और स्टाफ क्वार्टर भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें