Advertisement
राष्ट्रपति के स्वागत में जुटा बीआइटी
रांची: बीआइटी मेसरा का 26वां दीक्षांत समारोह 10 जनवरी को है. इसके मुख्य अतिथि देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी होंगे. इनके हाथों टॉपरों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रबंधन काफी उत्साहित है. इस बार बीआइटी मेसरा अपने नये रूप में दिखेगा. राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियां शुरू हैं. सभी भवनों […]
रांची: बीआइटी मेसरा का 26वां दीक्षांत समारोह 10 जनवरी को है. इसके मुख्य अतिथि देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी होंगे. इनके हाथों टॉपरों को गोल्ड मेडल दिये जायेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रबंधन काफी उत्साहित है. इस बार बीआइटी मेसरा अपने नये रूप में दिखेगा. राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियां शुरू हैं. सभी भवनों का रंग-रोगन हो रहा है.
सड़कें चौड़ी की जा रही है. एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के सामने बने पार्क में पौधे लगाये जा रहे हैं. कैंपस के इंट्री गेट पर होर्डिंग भी लगाये गये हैं. दीक्षांत समारोह जुबली ऑडिटोरियम में होगा. एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग से लेकर जुबली ऑडिटोरियम तक सड़कें चौड़ी कर दी गयी हैं. संभावना है कि राष्ट्रपति बीआइटी मेसरा कैंपस का भी निरीक्षण करेंगे.
रंग रोगन व स्ट्रीट लाइटें भी लगायी जा रही हैं
सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का काम भी चल रहा है. सड़कों के दोनों ओर लाइटें लगायी जा रही हैं. कैंपस के अंदर आनेवाली सड़क पर भी लाइट लगाने का काम चल रहा है. कैंपस के अंदर सड़क के किनारे लगे पेड़ों की जड़ों को भी सफेद रंग से कलर किया जा रहा है. संस्थान में साफ-सफाई का भी कार्य जोरों पर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement