गांव की महिलाओं की सलाह और आर्थिक मदद से चुनाव लड़ी और मुरेठा गांव निवासी मतरी देवी को 441 वाटों से हराया. पूरे पंचायत के लोग पैरो देवी की जीत से आश्चर्यचकित हैं. आखिर सप्ताह में तीन दिन लकड़ी बेच कर घर के लिए राशन की व्यवस्था करने वाली चुनाव कैसे जीत गई. पति बिगन भोक्ता भी तो मजदूरी का काम करता है.
Advertisement
लकड़ी बेचनेवाली पैरो देवी जीत गयी चुनाव
पिठोरिया: लकड़ी बेचकर गुजारा करने वाली पंचायत चुनाव जीत गयी है. ऊपर कोनकी पंचायत के चिरूवा गांव के कचनार टोली की पैरो देवी पंचायत समिति सदस्य के पद पर विजयी हुई हैं. गांव की महिलाओं की सलाह और आर्थिक मदद से चुनाव लड़ी और मुरेठा गांव निवासी मतरी देवी को 441 वाटों से हराया. पूरे […]
पिठोरिया: लकड़ी बेचकर गुजारा करने वाली पंचायत चुनाव जीत गयी है. ऊपर कोनकी पंचायत के चिरूवा गांव के कचनार टोली की पैरो देवी पंचायत समिति सदस्य के पद पर विजयी हुई हैं.
पैरो देवी ने सुबह से शाम तक घर–घर जाकर वोट मांगा. मतदाताओं ने भी अपना मत देकर उन्हें जीत दिलायी. पैरो देवी की जीत धनबल से चुनाव जीतने का दावा करने वालों के मुंह पर करारा तमाचा है. जीत के बाद भी उसकी सादगी काबिले तारीफ है. इसकी जीत की चर्चा पूरे क्षेत्र में लोग कर रहे हैं. बुधवार को भी पैरो देवी अन्य दिनों की भांति अपने घर से लकड़ी बेचने के लिए उरूगुटू गयी. पूछने पर कहती हैं कि जीविका के लिए लकड़ी बेचने का काम करती रहूंगी. जनता ने जिस अपेक्षा से मुझे जिताया है, उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement