Advertisement
आधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ रिम्स का इमरजेंसी वार्ड
रांची: रिम्स के इमरजेंसी वार्ड को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वार्ड में अत्याधुनिक बेड लगा दिया गया है. बेड के साथ नये मॉनिटर भी लगाये गये हैं. खराब वेंटीलेटर को बनाने के लिए आदेश दे दिया गया है. शीघ्र ही दो वेंटीलेटर इमरजेंसी में काम करने लगेगा. इधर, प्रबंधन इमरजेंसी में […]
रांची: रिम्स के इमरजेंसी वार्ड को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वार्ड में अत्याधुनिक बेड लगा दिया गया है. बेड के साथ नये मॉनिटर भी लगाये गये हैं. खराब वेंटीलेटर को बनाने के लिए आदेश दे दिया गया है. शीघ्र ही दो वेंटीलेटर इमरजेंसी में काम करने लगेगा. इधर, प्रबंधन इमरजेंसी में बेड की संख्या भी बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है, जिससे मरीजों को भरती करने में परेशानी नहीं हो. गौरतलब है कि इमरजेंसी में अभी तक सामान्य बेड व पुराने मॉनिटर ही लगाये गये थे. इससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था.
इमरजेंसी के लिए नयी टीम गठित
रिम्स प्रबंधन ने इमरजेंसी के लिए चिकित्सकों की नयी टीम गठित की है, जिसमें सात चिकित्सक शामिल किये गये हैं. टीम की जिम्मेदारी पैथोलॉजी विभाग के डॉ अंशु जमुआर को दिया गया है. उन्हें पैथोलॉजी विभाग के साथ इमरजेंसी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. प्रबंधन ने यह निर्देश दिया है कि इमरजेंसी में मरीजों को बेहतर परामर्श मिले. इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाये.
इमरजेंसी वार्ड में लगाये गये अत्याधुनिक बेड व मॉनिटर
आइसीयू को अपग्रेड किया जा रहा है. अत्याधुनिक बेड लगा दिये गये हैं, इससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा. इमरजेंसी के लिए टीम बनायी गयी है, जिसमें सात चिकित्सकों को शामिल किया गया है. टीम डॉ अंशु की देखरेख में काम करेगी. मशीनें जो पुरानी हो गयी हैं, उसे बदला जायेगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement