परिणाम की घोषणा देर शाम में होगी. चुनाव में एचइसी की छह यूनियन शामिल होगी. इनमें हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन, हटिया कामगार यूनियन , हटिया मजदूर यूनियन, हटिया मजदूर लोकमंच, जनता मजदूर संघ और एचइसी लिमिटेड कर्मचारी श्रमिक संघ शामिल हैं. चुनाव में 735 कर्मचारी अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. यूनियन को सदस्यता बचाने के लिए 74 वोट लाना आवश्यक है. इधर, मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
एचटीआई में दो बूथ बनाने गये हैं. सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ और जिला प्रशासन के जवान तैनात रहेंगे. पर्यवेक्षक के रूप में उप- श्रमायुक्त उपस्थित रहेंगे.