Advertisement
जमशेदपुर में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, आइटी कंपनियों को एक हफ्ते में देंगे जमीन
जमशेदपुर: आइटी कंपनियाें काे सरकार एक सप्ताह में जमीन प्रदान करेगी. झारखंड काे हम अाइटी हब बनाना चाहते हैं. सरकार ने याेजना के मुताबिक एचइसी परिसर में चार साै एकड़ जमीन सुरक्षित रखी है. आइटी में निवेश करनेवालाें काे विशेष अॉफर दिया जायेगा. सरकार पांच जनवरी 2016 काे लैंड बैंक की स्थापना करेगी. इसका फायदा […]
जमशेदपुर: आइटी कंपनियाें काे सरकार एक सप्ताह में जमीन प्रदान करेगी. झारखंड काे हम अाइटी हब बनाना चाहते हैं. सरकार ने याेजना के मुताबिक एचइसी परिसर में चार साै एकड़ जमीन सुरक्षित रखी है. आइटी में निवेश करनेवालाें काे विशेष अॉफर दिया जायेगा. सरकार पांच जनवरी 2016 काे लैंड बैंक की स्थापना करेगी. इसका फायदा सरकार के साथ उद्याेगाें काे भी हाेगा. सरकार का फाेकस कृषि, उद्याेग आैर आइटी सेक्टराें पर अधिक है. उक्त बातें मुक्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे रविवार काे डिमना लेक में आयाेजित वनभाेज के दाैरान पत्रकाराें से बातचीत कर रहे थे.
सिंगल विंडो सिस्टम से खत्म होगा भ्रष्टाचार : जमीन म्यूटेशन का काम मार्च 2016 से अॉनलाइन शुरू हाे जायेगा. सरकार 300 माेबाइल वैन हर क्षेत्र में भेजेगी, जाे अॉनलाइन प्रमाण पत्र बनाकर प्रदान करेगी. यह सूचना तकनीक का बेहतर उदाहरण हाेगा. अब राज्य में काेई काम मैन्युअल नहीं हाेगा. सिंगल विंडाे सिस्टम काे लागू होने से भ्रष्टाचार काे काेई जगह नहीं मिलेगी. श्री दास ने कहा कि पहले चरण में रांची में डिजीटल बाेर्ड लगाये जा रहे हैं. इसके माध्यम से जनता काे विकास की जानकारी दी जायेगी. इसके बाद राज्य के प्रमुख शहराें में भी डिजीटल बाेर्ड लगाने की याेजना है.
नेशनल हेराल्ड केस से राजनीति कर रहे साेनिया व राहुल : सीएम ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को निजी बताकर सोनिया व राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार किया है. अब इसे राजनीति का रूप देकर देशवासियों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. कांग्रेस पार्टी का भ्रष्टाचार से पुराना रिश्ता रहा है. भ्रष्टाचार में खुद को फंसता देख अब केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर राजनीति की जा रही है. इसे राजनीतिक रूप देकर मुद्दे से भटकाने की कोशिश हो रही है, लेकिन उन्हें समझना होगा कि जनता सब जानती है.
पारसनाथ आैर रजरप्पा काे भव्य पर्यटन स्थल बनायेंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं. सरकार पर्यटन काे बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रही है. पर्यटन के दृष्टिकाेण से पारसनाथ आैर राजरप्पा काे विकसित किया जायेगा. इसके विकास के लिए सरकार पांच-पांच कराेड़ रुपये देगी. पर्यटन की संभावना तलाशने वे खुद 29 काे पारसनाथ आैर 30 दिसंबर काे राजरप्पा जा रहे हैं. पारसनाथ आैर राजरप्पा को भव्य आैर बेहतर बनाने के लिए मुंबई के जैन बंधु झारखंड सरकार के संपर्क में हैं. झारखंड सरकार जन सहयाेग से दाेनाें महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलाें काे विकसित कर टूरिस्टाें काे आकर्षित करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement