रांची : बरियातू थाना के पीछे नया टोली स्थित एक चहारदीवारी के अंदर शनिवार की शाम टेंट लगा कर जुआ खेला जा रहा था. इसकी सूचना पर सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने छापेमारी की. पुलिस को देखते ही जुआ खेलने वाले लोग वहां से भाग गये. पुलिस ने घटनास्थल से ताश के पत्ते और रुपये बरामद किये हैं.
जिस टेंट के अंदर लोग जुआ खेल रहे थे, पुलिस ने उसे भी तोड़ दिया है. वहां से छापेमारी के बाद डीएसपी पुलिस बल के साथ बरियातू मसजिद के आगे एक मैदान पहुंचे. वहां भी लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस को देखते ही सभी वहां से भी भाग निकले. उल्लेखनीय है कि डीएसपी अपने क्षेत्र के थानेदारों से पहले यह कह चुके हैं कि किसी भी स्थिति में जुआ या मटका का खेल नहीं होना चाहिए. जब भी डीएसपी बरियातू थानेदार से पूछते कि इलाके में कहीं जुआ तो नहीं चलता है. वे यही कहते नजर आते कि पूरे क्षेत्र में कहीं भी जुआ का खेल नहीं चलता है.