रांची : पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद विजयी हासिल करनेवाली टोलियों में खुशी की लहर है. पंडरा से लेकर गांवों तक जश्न का माहौल रहा. दोपहर बाद से जैसे ही परिणाम आने शुरू हुए, टोलियों के बीच खुशी व मायूसी दिखने लगी. समर्थकों ने विजयी प्रत्याशी को घेर कर फूल-माला से लाद दिया.
बधाईयों का तांता लगने लगा. वहीं मिठाई भी चलने लगी. जीत की खुशी समर्थकों ने मोबाइल से भी शेयर की. इधर चंद वोटों से हारने वाले उम्मीदवारों को अपनी टोलियों के साथ मायूस होकर लौटना पड़ा. वे अपने साथ ये दर्द लेकर लौटे कि कहीं न कहीं कोई चूक रह गयी थी.