रांची : आर्किड मेडिकल सेंटर में शनिवार को कैथ लैब का उदघाटन कार्डिनल तेलेस्पोर पी टोप्पो ने किया. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था की सराहना की. कैथ लैब में हृदय रोगियाें की जांच व इलाज की सुविधा मिलेगी. वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एससी जैन बताया कि अस्पताल में कैथ लैब के शुरू हो जाने से हृदय रोगियों को लाभ मिलेगा.
कैथ लैब में अत्याधुनिक मशीन लगायी गयी है. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञांति आरबी सिंह ने बताया कि यहां एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, बैलूनिंग, पेस मेकर, आसीडी की सुविधा कैथ लैब में मिलेगी. मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सिद्धार्थ मुखर्जी, मेडिकल डायरेक्टर डॉ रमन कुमार, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ भूपेश चांदी, राजकुमार केडिया, सिद्धांत जैन सहित कई लोग मौजूद थे.