रांची : बरियातू बस्ती में रहनेवाली छात्रा से छेड़खानी करने के मामले में अरशद खान (20 वर्ष) को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ वह बूटी मोड़ से आगे स्थित एक स्कूल में प्लस टू का छात्र है़ यह जानकारी मीडिया को सदर डीएसपी ने दी. इस संबंध में छात्रा के बयान पर अरशद […]
रांची : बरियातू बस्ती में रहनेवाली छात्रा से छेड़खानी करने के मामले में अरशद खान (20 वर्ष) को बरियातू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ वह बूटी मोड़ से आगे स्थित एक स्कूल में प्लस टू का छात्र है़ यह जानकारी मीडिया को सदर डीएसपी ने दी. इस संबंध में छात्रा के बयान पर अरशद खान समेत उसके पिता अख्तर खान, मां व भाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ .
सदर डीएसपी ने कहा कि अब छात्रा को स्कूल जाने में कोई परेशानी नहीं होगी. वह बेधड़क कहीं भी आ-जा सकती है़ पुलिस उसे हर प्रकार की सुरक्षा देगी़ उन्होंने कहा कि अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस ने डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की और युवक को गिरफ्तार किया.
इधर, गिरफ्तार छात्र ने कहा कि वह पांच माह से छात्रा से प्यार करता था़ छात्रा ने जो प्रेम पत्र उसे लिखा है, वह आज भी उसके पास है. इतना ही नहीं उसने सीम समेत एक मोबाइल भी खरीद कर छात्रा को दिया है. उससे छात्रा ने उसे कई मैसेज किया है़ अारोपी ने प्रेम पत्र पुलिस को सौंपा है़ डीएसपी ने कहा कि प्रेम पत्र की हैंडराइटिंग व मोबाइल से आये मैसेज की तकनीकी रूप से जांच होगी. इसके बाद मामला साफ हो जायेगा. पुलिस यह भी जांच करेगी कि मामला एकतरफा था या दोनों तरफ का. इधर थाना पहुंचे छात्रा के पिता व भाई ने कहा कि गिरफ्तार युवक खुद को बचाने के लिए गलत बयान दे रहा है़
क्या है मामला
मो अरशद की छेड़खानी से तंग आकर छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया था. उसकी पढ़ाई बंद हो गयी थी़ बाद में कंप्यूटर क्लास जाने के दौरान भी युवक उसे परेशान करने लगा था़ 16 दिसंकर की रात युवक छात्रा के घर पहुंच गया था. जब वह शौच के लिए निकली थी, तब उसे युवक ने पकड़ा था. छात्रा किसी प्रकार खुद को छुड़ा कर भागी थी और इसकी जानकारी मां को दी थी. तब छात्रा की मां के कहने पर मकान मालिक पिंटू ने उसे डांट डपट कर भगाया था. बाद में युवक के माता-पिता और भाई अाये और छात्रा की मां पर चाकू चलाया था. इससे महिला का अंगूठा कट गया था. इसके बाद 17 दिसंबर को छात्रा के बयान पर बरियातू थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी.