सिटी एसपी ने ज्यां द्रेज के अनुरोध को स्वीकार कर जांच रिपोर्ट में उल्लेख करने का आश्वासन दिया. सिटी एसपी के अनुसार ज्यां द्रेज ने जो अपना बयान दिया है, उसे भी जांच रिपोर्ट में समाहित कर एक-दो दिनों में फाइनल रिपोर्ट तैयार कर ली जायेगी.
ज्यां द्रेज ने बताया उनसे सिटी डीएसपी ने जांच के दौरान फोन पर ही बयान लिया था, जबकि वह लिखित देना चाहते थे. गुरुवार को वह लातेहार में थे, इस वजह से फोन पर ही बयान लिया गया और जांच रिपोर्ट में लिख दिया गया. शुक्रवार को जब वह रांची पहुंचे, तब उन्हें जानकारी मिली कि सिटी डीएसपी जांच रिपोर्ट सिटी एसपी को सौंप चुके है़ं उल्लेखनीय है कि ज्यां द्रेज के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में लालपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर बलबीर सिंह और बाइक छोड़ने के आरोप में जमादार सुरेश ठाकुर निलंबित किये जा चुके हैं. मामले में जांच रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेवारी सिटी डीएसपी को मिली थी.