Advertisement
घिरे स्वास्थ्य मंत्री, टेंडर में गड़बड़ी का मामला उठा
रांची: शुक्रवार को पहली पाली में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी पक्ष-विपक्ष के तीखे सवालों से घिरे़ स्वास्थ्य विभाग के पीएचसी निर्माण में टेंडर में गड़बड़ी का मामला सदन में उठा़ पक्ष-विपक्ष के सवालों से मंत्री की किरकिरी हुई़ विपक्ष ने मंत्री को सिंगल टेंडर का अर्थ समझाया, तो एक दूसरे प्रश्न पर सत्ता पक्ष के […]
रांची: शुक्रवार को पहली पाली में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी पक्ष-विपक्ष के तीखे सवालों से घिरे़ स्वास्थ्य विभाग के पीएचसी निर्माण में टेंडर में गड़बड़ी का मामला सदन में उठा़ पक्ष-विपक्ष के सवालों से मंत्री की किरकिरी हुई़ विपक्ष ने मंत्री को सिंगल टेंडर का अर्थ समझाया, तो एक दूसरे प्रश्न पर सत्ता पक्ष के राधाकृष्ण किशोर ने मंत्री से जीएनएम का फुलफॉर्म पूछ दिया़ बाद में अधिकारी दीर्घा से चुटका आया, तो मंत्री ने जवाब दिया़ सत्ता पक्ष के विधायक सत्येंद्र तिवारी ने अल्पसूचित के तहत प्रश्न किया कि पलामू के रेहला पीएचसी का टेंडर सिंगल होने के बावजूद ऊंची दर में दिया गया़.
समान वैल्यू और समान नेचर के टेंडर को एक जगह क्वालिफाइ कराया गया, तो दूसरी जगह डिसक्वाइलिफाइ कराया़ दूसरों को ऊंची दर वही टेंडर दिया गया़ विधायक ने आरोप लगाया कि अपने चहेते को ऊंची दर पर टेंडर दिया है़ मंत्री श्री चंद्रवंशी का कहना था कि सिंगल टेंडर नहीं था़ सतीश दुबे नाम के संवेदक ने टेंडर एक जगह वापस लिया था़ मंत्री ने कहा कि ये अपने भाई को टेंडर दिलाना चाहते थे़ विधायक श्री तिवारी का कहना था कि टेंडर वापस नहीं लिया, बल्कि उसे डराया, धमकाया गया था़ मंत्री के जवाब पर प्रदीप यादव ने उन्हें सिंगल टेंडर का मतलब समझाया़ श्री यादव का कहना था कि तीन कमिश्नर की कमेटी बना कर जांच करा ले़ं सत्ता पक्ष के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में बहुत गड़बड़ी है़ मुझसे शिलान्यस कहीं कराया गया और भवन वहां से 20 किमी दूर बनाया जा रहा है़ इसकी जांच होनी चाहिए़.
सत्ता पक्ष के राधाकृष्ण किशोर का कहना था कि झारखंड बनने के बाद से ही टेंडर का खेल हो रहा है़ प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा कि टेंडर ऑनलाइन हो रहा, इसके बावजूद गड़बड़ी होती है़ मामला संभालते हुए संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय ने कहा कि इस मामले में मुख्य सचिव के आदेश के बाद विभाग के प्रधान सचिव ने जांच की थी़ इसका प्रतिवेदन सदन को उपलब्ध कराया जा सकता है़ चर्चा के दौरान मंत्री नीलकंठ मुंडा ने कहा कि टेंडर में गड़बड़ी को लेकर उनके एक विभाग आरइओ का भी नाम अाया है़ उन्होंने कहा कि मैं साफ कहना चाहता हूं कि मेरे यहां कोई गड़बड़ी नहीं है़ मेरे पास मामला आता है, तो तुरंत संज्ञान लेता हू़ं मैंने अपने चीफ इंजीनियर को भी हटा दिया़ बाद में इस मामले में स्पीकर दिनेश उरांव ने हस्तक्षेप किया़ स्पीकर के आग्रह के बाद पक्ष-विपक्ष के विधायक बैठे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement