विभाग द्वारा इसके लिए राशि भी जारी कर दी गयी है़ 11 जिलों में कोडरमा, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां, गुमला, साहेबगंज व लोहरदगा में उपायुक्त द्वारा भूमि उपलब्ध करा दी गयी है, जबकि सिमडेगा, खूंटी, पाकुड़, लातेहार व चतरा में अब तक भूमि नहीं मिली है़ संबंधित जिलों के उपायुक्त को जल्द से जल्द भूमि उपलब्ब्ध कराने को कहा गया है, जिससे कि इन जिलों में कॉलेज निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके़ एक कॉलेज के लिए 9़ 18 करोड़ की राशि दी जायेगी़ कॉलेजों के निर्माण की शत-प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी़
इन सभी 11 जिलों में एक भी डिग्री महिला कॉलेज नहीं है़ मुख्यमंत्री ने इस वर्ष बजट सत्र में इन जिलों में महिला कॉलेज खोलने की घोषणा की थी़ कॉलेज भवन निर्माण होने तक यहां वैकल्पिक व्यवस्स्था के तहत पठन-पाठन का कार्य शुरू करने का निर्णय लिया गया है़ सिमडेगा में सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा, गुमला में केओ कॉलेज गुमला, लोहरदगा में बीएस कॉलेज लोहरदगा, खूंटी में बिरसा कॉलेज खूंटी, कोडरमा में जेजे कॉलेज झुमरीतिलैया, चतरा में चतरा कॉलेज चतरा, रामगढ़ में रामगढ़ कॉलेज रामगढ़, पाकुड़ में केकेएम कॉलेज पाकुड़, साहेबगंज में साहेगंज कॉलेज साहेबगंज, सरायकेला-खरसावा में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक भवन खरसावां व लातेहार में राजकीय कन्या महाविद्यालय लातेहार में महिला कॉलेज संचालित किया जा रहा है़ इन कॉलेज में वर्तमान सत्र से ही नामांकन का निर्देश दिया गया है़