रांची: पंचायत चुनाव की मतगणना 19 दिसंबर से पंडरा बाजार समिति परिसर में शुरू होगी. रांची जिले के 14 प्रखंडाें व बुंडू अनुमंडल में चार प्रखंडों में हुए चार पदों वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व जिप सदस्यों के लिए मतगणना होगी. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना कार्य में कुल 1995 मतगणना कर्मचारी लगाये गये हैं. रांची जिले में 270 टेबुलों पर मतों की गिनती होगी. वहीं बुंडू अनुमंडल में 101 टेबुलों पर मतों की गिनती होगी.
मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को डीसी मनोज कुमार समेत अन्य अधिकारी पंडार पहुंचे. 18 कमरों में मतगणना होगी. उन सारे कमरों का निरीक्षण किया गया. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, शाम 6.45 बजे के बाद कोई नया बॉक्स नहीं खुलेगा. डीसी ने बताया कि मतगणना संभवत: तीन दिन चलेगी. सभी काउंटिंग एजेंटों व अधिकारियों को पास निर्गत कर दिये गये हैं.
इन पदों की होगी मतगणना : पंचायत सदस्य: 305, वार्ड सदस्य: 3631, मुखिया: 305, पंचायत समिति सदस्य: 365 व जिप सदस्य: 36.