सुबह करीब 9.00 बजे पुलिस को देख दिनेश साहू व उसके दो साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. करीब एक घंटे चली मुठभेड़ में दिनेश साहू मारा गया. उसके दोनाें साथी पुलिस को चकमा देकर पहाड़ की ओर भाग निकले. दिनेश साहू के मारे जाने की सूचना पर डीआइजी अरुण सिंह, रांची के ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, डीएसपी हटिया प्रशांत आनंद, एएसपी हर्षपाल, डीएसपी सिल्ली अनिल कुमार व अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने मुठभेड़ की जानकारी ली और खूंटी पुलिस को बधाई दी.
Advertisement
तुपुदाना : पीएलएफआइ का एिरया कमांडर ढेर
खूंटी: खूंटी पुलिस ने गुरुवार की सुबह रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बांदा गांव में हुई मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर दिनेश साहू को मार गिराया. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारबाइन, दर्जन भर मोबाइल और कारतूस बरामद किया है. तुपुदाना ओपी में थानेदार अरुण कुमार दुबे के बयान पर मामला […]
खूंटी: खूंटी पुलिस ने गुरुवार की सुबह रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के बांदा गांव में हुई मुठभेड़ में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर दिनेश साहू को मार गिराया. पुलिस ने घटनास्थल से एक कारबाइन, दर्जन भर मोबाइल और कारतूस बरामद किया है. तुपुदाना ओपी में थानेदार अरुण कुमार दुबे के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दिनेश साहू का कर्रा, खूंटी, इटकी व बेड़ो में आतंक था. इसी वर्ष जनवरी में दिनेश साहू ने एक युवक की हत्या कर उसकी प्रेमिका के साथ बलात्कार किया था. इसके बाद वह क्षेत्र में सुर्खियों में आया था.
दाे साथी भाग निकले : एसपी अनीस गुप्ता को सुबह करीब सात बजे सूचना मिली थी कि दिनेश साहू अपने गिरोह के साथ बांदा गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाला है. एसपी ने अपने साथ ऑपरेशन एसएसपी पीआर मिश्र, एसडीपीओ दीपक शर्मा, थानेदार अरुण दुबे व अन्य अधिकारियों व पुलिस बल को साथ लेकर गांव की घेराबंदी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement