Advertisement
2014 में छह व 2015 में दो विद्यार्थियों ने छोड़ा पीजी कोर्स
रांची: राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स में पीजी स्टूडेंट बीच में ही कोर्स छोड़ कर चले जाते है. इससे पीजी की सीटें खाली रह जाती हैं. रिम्स के स्टूडेंट सेक्शन से मिले आंकड़ों के अनुसार रिम्स में वर्ष 2014 में छह विद्यार्थियों ने पीजी की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. इस वर्ष भी […]
रांची: राज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स में पीजी स्टूडेंट बीच में ही कोर्स छोड़ कर चले जाते है. इससे पीजी की सीटें खाली रह जाती हैं. रिम्स के स्टूडेंट सेक्शन से मिले आंकड़ों के अनुसार रिम्स में वर्ष 2014 में छह विद्यार्थियों ने पीजी की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. इस वर्ष भी दो विद्यार्थियों ने रिम्स छोड़ दिया. बीच में ही पढ़ाई छोड़ कर विद्यार्थियों के चले जाने से राज्य में सीट के मुताबिक चिकित्सक तैयार नहीं हो पाते हैं. राज्य सरकार ने इस पर रोक लगाने के लिए नियम में परिवर्तन किया है. अब सीट छोड़ने पर 10 लाख रुपये की भारी राशि विद्यार्थियों को देनी होगी.
सरकार के साथ मेधावी बच्चों को भी नुकसान
पीजी की सीट बीच में ही छोड़ कर चले जाने के कारण सरकार को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है, प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए अन्य विद्यार्थियों का भी नुकसान होता है. एक निर्धारित समय के बाद मेधा सूची में प्रतीक्षारत विद्यार्थी भी अपना नामांकन नहीं करा पाते है.
अच्छा विभाग मिलते ही छोड़ देते है सीट
पीजी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट प्रवेश परीक्षा में जिस विभाग में चयनित हो जाते हैं, उसी में अपना नामांकन करा लेते है. वह नामांकन के साथ-साथ तैयारी भी करते है़ जिस समय उन्हें अच्छा विभाग मिलता है वह विभाग को छोड़ देते है. जानकारों की माने तो कई ऐसे विभाग है, जिसमें विद्यार्थियों को लगता है कि इसमें ज्यादा स्कोप नहीं है, इसलिए वह छोड़ना चाहते है.
मेडिकल स्टूडेंट जिस विभाग की डिमांड है, उसकी पढ़ाई करना चाहते हैं. इसलिए जैसे ही उन्हें अच्छा विभाग मिलता है, वे सीट छोड़ देते हैं. इससे उन मेधावी विद्यार्थियों का भी नुकसान होता है, जो प्रतीक्षा सूची में होते हैं. सरकार की सख्ती से सीट छोड़ने से पहले विद्यार्थियों को सोचना पड़ेगा.
डॉ शमीम हैदर, डीन रिम्स
विभागवार छोड़े पीजी स्टूडेंट की सूची
विभाग संख्या
फिजियोलॉजी एक
माइक्रोबॉयोलॉजी एक
बायोकेमिस्ट्री दो
मेडिसिन (डिप्लोमा) एक
एनेस्थीसिया (डिप्लोमा) एक
वर्ष 2015 में छोड़ी सीटें
फार्माकॉलोजी एक
गाइनी डिप्लोमा (डीजीओ) एक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement