शहीद अलबर्ट एक्का को उनकी बहादुरी के लिए मरणोपरांत परम वीर चक्र से नवाजा गया था. सेना की आेर से बलमदीना एक्का का भव्य स्वागत किया गया. इससे पहले बुधवार की सुबह सेना के पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम में स्थित विजय स्मारक पर पूर्वी कमान के जीआेसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल परवीन बक्शी ने शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी.
मौके पर बांग्लादेशी मुक्ति योद्धाआें, भारतीय सेना के पूर्व व वर्तमान अधिकारियों ने भी कंधे से कंधा मिला कर बांग्लादेश गठन की जंग के नायकों को श्रद्धांजलि दी. बांग्लादेशी सेना के छह अफसरों एवं बांग्लादेश के खाद्य मंत्री कमरुल इसलाम भी 1971 की जंग के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अपने देश से यहां आये थे. विजय दिवस समारोह में शहीदों के परिजन भी बड़ी संख्या में शामिल हुए,