12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरमैन की भरती रैली आठ से

रांची : एयर फोर्स का अगले वर्ष आठ जनवरी से भरती रैली शुरू होगी, जो 15 जनवरी तक चलेगी. वर्ष 2011 के बाद दूसरी बार यह रैली हो रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आग्रह पर यह रैली आयोजित की जा रही है. यह माेरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगी. इस सिलसिले में […]

रांची : एयर फोर्स का अगले वर्ष आठ जनवरी से भरती रैली शुरू होगी, जो 15 जनवरी तक चलेगी. वर्ष 2011 के बाद दूसरी बार यह रैली हो रही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के आग्रह पर यह रैली आयोजित की जा रही है. यह माेरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगी.

इस सिलसिले में मंगलवार को विंग कमांडर एए मैनदर्गी व वारंट ऑफिसर सुरेंद्र सिंह डीसी मनोज कुमार से मिले. मौके पर एडीएम विधि-व्यवस्था गिरिजा शंकर प्रसाद व एनडीसी सौरभ प्रसाद भी उपस्थित थे. इस दौरान विभिन्न पहलुओं जैसे पेयजल, बिजली, शौचालय, चिकित्सा व्यवस्था आदि पर भी विस्तार से चर्चा हुई. डीसी ने बताया कि यह रैली सिर्फ 15 जिलों के लिए हो रही है. बहाली सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चलेगी,

जो ग्रुप बी के एयर मैन पद के लिए होगी. इस पद के लिए अभ्यर्थियों को फीजिक्स, केमेस्ट्री व बायोलॉजी में उत्तीर्ण होना आवश्यक है. वहीं, अंग्रेजी विषय में भी 50 प्रतिशत अंक जरूरी है. आठ व नौ जनवरी को अभ्यर्थियों का निबंधन होगा. इसमें वैसे अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनका जन्म एक फरवरी 96 से 31 मई 1999 के बीच हुआ हो. विंग कमांडर श्री मैनदर्गी ने बताया कि वर्ष 2011 के बाद दूसरी बहाली हो रही है. चूंकि, सीएम का आग्रह और हमारी भी इच्छा थी कि झारखंड के युवाओं को भी मुख्य धारा से जोड़ने का अवसर दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें