चान्हो : चान्हो पुलिस ने चौक-चौराहों को जाम मुक्त करने, वाहन चालकों को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन कराने व सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान की शुरुआत की है़ इसका शुभारंभ मंगलवार को बीजूपाड़ा चौक से किया गया़ इस दौरान […]
चान्हो : चान्हो पुलिस ने चौक-चौराहों को जाम मुक्त करने, वाहन चालकों को यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन कराने व सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान की शुरुआत की है़
इसका शुभारंभ मंगलवार को बीजूपाड़ा चौक से किया गया़ इस दौरान दर्जन भर वाहन चालकों को फूल माला पहना कर इधर-उधर अनावश्यक रूप से वाहन खड़ा नहीं करने, यातायात व सुरक्षा नियमों का पालन करने, वाहन चलाते वक्त ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा वाहन के आवश्यक कागजात रखने, ओवर लोडिंग नहीं करने, सीट बेल्ट बांध कर वाहन व हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल चलाने संबंधी जानकारी दी गयी़
चान्हो थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह के अनुसार, अभियान के तहत अभी दो-तीन दिन तक इसी तरह चौक-चौराहों में सभी तरह के वाहन चालकों को फूल माला पहना कर इस तरह की जानकारी दी जायेगी़ इसके बाद इसको लेकर पुलिस कड़ा रूख अपनायेगी़ उन्होंने बताया कि क्षेत्र में यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने के कारण आये दिन यहां दुर्घटना हो रही है. दुर्घटना के बाद पहली प्राथमिकता घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की होती है,
लेकिन कई बार कानूनी पचड़ों में पड़ने के डर से लोग इसके लिए पहल नही करते हैं. अभियान का एक प्रमुख उद्देश्य यह भी है कि लोगों को बताया जायेगा कि ग्रामीण किसी भी भय या संकोच के बगैर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचायें. उन्हें पुलिस की ओर से किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, बल्कि उन्हें अच्छे नागरिक होने को लेकर सम्मानित करने का प्रयास किया जायेगा.