रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर गणित विभाग के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का 16 दिसंबर को समापन हो जायेगा. सेमिनार के दूसरे दिन मंगलवार को प्रो प्रेमाधीश दास ने आर्थोग्नल अरेंज अौर अप्लीकेशंस पर व्याख्यान दिया. उन्होंने आर्थोग्नल अरेंज के सामान्य जीवन एवं कृषि विज्ञान में इसकी उपयोगिता के बारे में बताया. प्रो […]
रांची : रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर गणित विभाग के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार का 16 दिसंबर को समापन हो जायेगा. सेमिनार के दूसरे दिन मंगलवार को प्रो प्रेमाधीश दास ने आर्थोग्नल अरेंज अौर अप्लीकेशंस पर व्याख्यान दिया. उन्होंने आर्थोग्नल अरेंज के सामान्य जीवन एवं कृषि विज्ञान में इसकी उपयोगिता के बारे में बताया.
प्रो विकास कुमार सिन्हा ने 12 पेनीज प्रॉब्लम-ए कांबीनेटोरियल पजल पर व्याख्यान दिया. उन्होंने बताया कि एक महज साधारण गणितीय क्विज से एक वृहत गणितीय सिद्धांत की उत्पत्ति हुई, जिसका कॉस्ट इफेक्टिव तकनीक में प्रयोग हो रहा है.
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ एके महतो, आयोजन सचिव डॉ एके अग्रवाल सहित कई शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे. 16 दिसंबर को सेमिनार का समापन दिन के साढ़े 12 बजे से होगा. इसके मुख्य अतिथि रांची विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीन साइंस डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव करेंगे.