रांची : चिन्मय मिशन आश्रम में प्रवचन करते हुए स्वामी माधवानंद ने सोमवार को कहा कि सत्य के राह में चलनेवालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. परंतु असत्य की राह में चलने में आसानी होती है. परंतु इनसान को हमेशा सत्य की राह पर चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्य की राह में चल कर ही इनसान परमात्मा को प्राप्त कर सकता है.
अपने सायंकालीन प्रवचन में स्वामी जी ने जेवीएम श्यामली में कहा कि परमात्मा से ही सूर्य, चंद्र, पृथ्वी व अग्नि की उत्पति हुई है. परमात्मा से ही इस संसार के सारे जीव-जंतु हैं. इसलिए मनुष्य का जीवन में यह प्रयास होना चाहिए कि वह सतकर्म करे.